चुटकुले कई सदियों से लोगो को हंसाते आ रहे हैं. इन्हें सुनने के बाद इंसान का मूड फ्रेश हो जाता हैं. वो कुछ देर के लिए ही सही लेकिन अपनी सभी चिंताओं से मुक्त हो जाता हैं. तो चलिए फिर बिना किसी देरी के इन जोक्स को पढ़ते हैं और सभी दुखों का खत्मा करते हैं.
टीचर- तुम्हारी स्ट्रेंथ क्या हैं?
पप्पू- मैं किसी भी बात को मन में दबा के रख सकता हूं
टीचर- वो कैसे?
पप्पू- ये देखो मेरे बैग में तुम्हारी बेटी का लव लेटर है,
लेकिन मैंने अभी तक ये बात किसी को भी नहीं बताई है.
टीटू एक डॉक्टर के पास गया…..
टीटू- देखिये डॉक्टर साहब मेरे कान में मटर का पौधा उग आया है.
डॉक्टर- ऐसा कैसे हो सकता है, ये तो बड़ी ही अजीब बात है..!!
टीटू- अरे डॉक्टर साहब! अजीब बात तो ये है कि मैंने तो टमाटर के बीज डाले थे.
न्यूज़ पेपर में विज्ञापन आया“हमारे पास ऐसी चीज़ है जिसे पहन कर आप पूरी
दुनिया को देख सकते हैं पर कोई आपको नहीं देख सकता.
कीमत सिर्फ 10,000/- रुपये, होम डिलीवरी फ्री”
बिटू ने विज्ञापन पढ़ते ही 10,000/- रुपये भेज दिए.
कुछ दिन बाद पार्सल आया..बिटू ने जल्दी-जल्दी पार्सल खोला तो अंदर से एक ‘बुर्का’ निकला
पति पत्नी के बीच लड़ाई हुई.
पत्नी बाजार जाके जहर लाई और खा लिया
लेकिन वो मरी नही बीमार हो गई..
पति गुस्से से बोला…
सौ बार कहा है चीजें देख कर खरीदा करो,
पैसे भी गये, काम भी नही हुआ
एक लड़की की नए ऑफिस में नौकरी लग गयी.
मां- बेटी कैसा चल रहा है तेरा ऑफिस का काम?
लड़की- मां मैं बहुत जिम्मेदार हूं
मां- वो कैसे?
लड़की- ऑफिस में जब भी कोई काम
बिगड़ता है तो सारे लोग कहते हैं कि इसके लिए मैं ही जिम्मेदार हूं
लड़की- भैया चांदनी चौक कौन सी बस जाती है?
आदमी- 21 नंबर की
फिर वो आदमी वहां से चला गया..1 घंटे बाद
आदमी- मैडम आप अभी तक गयी नहीं?
लड़की- अरे 18 बसें जा चुकी हैं 2 और चली जाएं
फिर आएगी 21 नंबर की बस…आदमी बेहोश….
दो लड़कियां बस में सीट के लिए लड़ रहीं थीं
कंडक्टर बोला- झगड़ा मत करो, तुम दोनों में जो भी
उम्र में बड़ी हो वो सीट पर बैठ जाये. बस फिर क्या था,
दोनों लड़कियां पूरे रास्ते खड़ी ही रहीं
टीचर:- एक तरफ पैसा,
दुसरी तरफ अक्कल, क्या चुनोगे ?
विद्यार्थीः पैसा..टीचर:- गलत, मै अक्कल चुनती
विद्यार्थीः- आप सही कह रही हो मेडम,
जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है.
दे थप्पड़ दे थप्पड़..
टीचर : तुम परिंदो के बारे में सब जानते हो ??
संजू : हाँ
टीचर : अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता ??
संजू : मरा हुआ परिंदा.
टीचर: भाग पागल कहीं का.
संता पहली बार प्लेन उड़ाना सीख रहा था.
पांच सौ फुट की उंचाई पर उड़ते-उड़ते अचानक
प्लेन नीचे आ गिरा…ट्रेनर संता के पास गया और पूछा…
ट्रेनर- क्या हुआ?
संता- ओए कुछ नहीं, ऊपर जाकर मुझे ठंड लगने लगी थी.इसलिये मैंने पंखे बंद कर दिए!
पप्पू को रात में सोते समय एक मच्छर ने काट लिया.
पप्पू गुस्से में रात भर मच्छर के पीछे चप्पल लेकर
भागता रहा लेकिन मार नहीं पाया..
ऐसे करते-करते सुबह हो गयी.
पप्पू- चलो इसे मार तो नहीं पाया, लेकिन इस बात की
खुशी है कि रात भर मैंने इसे भी सोने नहीं दिया.
छोटा बच्चा अपना रिजल्ट लेकर आया और पिता से बोला..
बच्चा- पापा आप बहुत किस्मत वाले हैं
पिता- कैसे बेटा?
बच्चा- क्योंकि मैं फेल हो गया हूं,
आपको मेरे लिए नयी किताबें नहीं खरीदनी पड़ेगी.