भारतीय क्रिकेट टीम के बेहद नामी और चर्चित ऑलराउंडर खिलाड़ियों में शामिल क्रिकेटर रविंद्र जडेजा आज अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन की बदौलत लाखों दिलों पर राज करते हैं| रवींद्र जडेजा की बात करें तो, आज क्रिकेट की दुनिया में उन्होंने खूब नाम कमाया है और अपना लाखों लोगों का फैनबेस भी बनाया है| और शायद यही वजह है कि आज रविंद्र जडेजा के फैंस उनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी खबरों में भी काफी दिलचस्पी रखते हैं|
वही अगर असल जिंदगी की बात करें तो, क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने रियल लाइफ में रीवा सोलंकी के साथ शादी रचाई है और आज इन दोनों को शादी के बंधन में बंधे हुए तकरीबन 6 साल गुजर चुके हैं| ऐसे में आज की अपनी इस पोस्ट में हम रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवा सोलंकी के बारे में ही बात करने जा रहे हैं, और आपको उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों से रूबरू कराने जा रहे हैं…
सबसे पहले अगर बात करें रीवा सोलंकी और रविंद्र जडेजा के रिश्ते की, तो इन दोनों के रिश्ते में सबसे अहम योगदान रवींद्र जडेजा की बहन नैना का रहा है, जो पहले से ही रीवा सोलंकी की फ्रेंड हुआ करती थी| नैना नहीं अपनी फ्रेंड रीवा सोलंकी से अपने भाई रविंद्र जडेजा की मुलाकात कराई थी, और पहली नजर में रीवा सोलंकी रविंद्र जडेजा को पसंद आ गई थी और मन ही मन उन्होंने रीवा संग शादी करने का भी फैसला ले लिया था|
इसके बाद एक दूसरी मुलाकात नहीं इन्होंने अपने कांटेक्ट नंबर एक दूसरे को शेयर किए, जिसके बाद में दोनों की बातचीत शुरू हो गई| और कुछ वक्त तक एक दूसरे के संपर्क में रहने के बाद यह दोनों एक दूसरे के और कभी दोनों एक दूसरे को प्यार करने लगे, इस बात का इन्हें खुद भी अंदाजा नहीं लगा| और आखिरकार साल 2016 में इन दोनों ने शादी का फैसला ले लिया|
इस बात का खुलासा खुद रविंद्र जडेजा ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया था, जहां उन्होंने बताया था कि रीवा सोलंकी की कई सारी क्वालिटीज ने उन्हें अट्रैक्ट किया था| रीवा ना केवल दिखने में बेहद खूबसूरत है, बल्कि इसके साथ साथ स्वभाव से भी वह काफी सरल और साधारण थी| और इसके अलावा वह पढ़ी-लिखी और समझदार भी थी| बता दे, रीवा सोलंकी मैकेनिकल इंजीनियरिंग से बीटेक पासआउट है और यूपीएससी की तैयारी करने के लिए वह दिल्ली पहुंची थी|
आपकी जानकारी के लिए बता दें, रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवा सोलंकी शादी से पहले भी एक बेहद नामी और प्रतिष्ठित खानदान से ताल्लुक रखती थी| शादी से पहले रीवा सोलंकी राजकोट के करोड़पति बिजनेसमैन और कांट्रेक्टर हरदेव सिंह सोलंकी की बेटी हुआ करती थी, जिनके चाचा गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के रूप में अपनी पहचान रखते हैं|
आपको बता दें, रीवा सोलंकी के पिता ने अपने दमाद रविंद्र जडेजा को शादी से पहले ही ऑडी Q7 कार गिफ्ट कर डाली थी, जिसकी कीमत तकरीबन एक करोड़ रुपए बताई जाती है| इसके अलावा ऐसा बताया जाता है कि रीवा सोलंकी और रविंद्र जडेजा की शादी में भी करोड़ों रुपए खर्च हुए थे, और इनकी शादी बेहद धूमधाम से और काफी रॉयल अंदाज में हुई थी|