टीवी पर प्रसारित होने वाला बेहद लोकप्रिय कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा आज घर-घर में लाखों दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जाता है, और इसी वजह से ही सीरियल के साथ-साथ सीरियल में नजर आने वाले तमाम किरदार और उन्हीं निभाने वाले सितारे भी दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं| ऐसे मैं अपनी आज की इस पोस्ट में हम सीरियल के एक बेहद अहम किरदार को निभाते नजर आए अभिनेता के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो आज भले ही हमारे बीच मौजूद नहीं है, लेकिन उनके निभाए गए किरदार और उनके बेहतरीन अभिनय को दर्शकों द्वारा आज भी याद किया जाता है|
तारक मेहता शो के यह अभिनेता कोई और नहीं बल्कि, घनश्याम नायक हैं, जो सीरियल में नट्टू काका किरदार को निभाते हुए नजर आते थे, लेकिन कैंसर की बीमारी के कारण बीते साल 2021 में 3 अक्टूबर की तारीख को अभिनेता हमेशा के लिए तो दुनिया को अलविदा कह गए| घनश्याम नायक की बात करें तो, सबसे पहली बार उन्हें साल 2020 में कैंसर का पता चला था और उस वक्त इलाज के दौरान अभिनेता के गले से तकरीबन 8 ट्यूमर निकाले गए थे|
ऐसे में अब शो के मेकर्स ने नट्टू काका के किरदार के लिए एक नए अभिनेता को चुना है, और इस बात की जानकारी देने के लिए असित मोदी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि वह इस में एक खास बात करने आए हैं| इसके बाद उन्होंने वीडियो में कहा है कि जब भी गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स की बात होती है तो, तो सबसे पहले नट्टू काका दिमाग में आते हैं| हालांकि, अब घनश्याम नायक हमारे बीच मौजूद नहीं है| लेकिन बेशक वह जहां भी होंगे, गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स की कॉमेडी को देखकर हंसते हुए लोटपोट हो जाएंगे|
इसके बाद उन्होंने बताया कि नट्टू काका ने अब एक नये नटू काका को भेजा है, और इसके बाद उन्होंने नट्टू काका का किरदार निभाने वाले नये अभिनेता किरण भट्ट को पेश किया| इसके बाद हमने कहा कि एक कलाकार हमेशा दर्शकों का प्यार चाहता है, और वह इसके लिए हमेशा दर्शकों का ऋणी रहता है| आगे उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का विश्वास है कि दर्शक इसी तरह का प्यार बरसाते रहेंगे|
इसके बाद उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि सभी मिलकर नए नटू काका को भी प्यार दे और असुविधा के लिए खेद है| इसके आगे उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है नये नट्टू काका सभी की उम्मीदों पर खरे साबित होंगे| अंत में असित मोदी ने कहा कि – कास्ट बदलती रहेगी और कोई भी हमेशा हमारे बीच नहीं रहेगा| कोई ना कोई सफर को छोड़ता और सफर से जुड़ता रहेगा लेकिन चरित्र कभी नहीं बदलेगा और शो चलता रहना चाहिए|
असित मोदी ने मीडिया से हुई बातचीत के दौरान बताया कि वह नटू काका के किरदार को दोबारा शो में शामिल करना चाहते थे, और इसी वजह से उन्होंने पिछले कुछ महीनों से ऑडिशन लेना शुरू किया| और ऑडिशन के बाद उन्हें गुजरात के मशहूर अभिनेता, निर्माता और निर्देशक किरण भट्ट मिले, जिन्होंने नट्टू काका के रूप में प्रस्तुत करने का फैसला लिया गया|
हालांकि, घनश्याम नायक के किरदार को कभी भी रिप्लेस नहीं किया जा सकता, लेकिन उन्हें यह पूरा यकीन है कि किरण भट्ट इस किरदार के साथ न्याय करेंगे|