हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

सेठ (नौकर से)- जरा देखना तो कितना टाइम हो रहा है?
नौकर- मुझे टाइम देखना नहीं आता
सेठ- अच्छा कोई बात नहीं,
यह देखकर बताओ कि बड़ी सूई कहां है और छोटी सूई कहां है?
नौकर- दोनों सूइयां घड़ी में हैं

एक सत्संग के दौरान संत प्रवचन करते हुए..
संत- जो इस जन्म में नर है वो अगले जन्म में भी नर ही
होगा और जो इस जन्म में नारी है वो अगले जन्म में भी नारी होगी.
इतने में एक बुढ़िया उठ कर जाने लगी…संत- कहां जा रही हो ऐसे उठ कर?
बुढ़िया- जब अगले जन्म में भी रोटियां ही बनानी है तो सत्संग सुन कर क्या फायदा

पप्पू- स्टेशन जाने का कितना लोगे??
रिक्शावाला- 50
सरदार- 20 ले लो..
रिक्शावाला- 20 में कौन ले के जाएगा??
सरदार- तुम पीछे बैठो हम लेके जाएगा!!!

गाँव में एक पत्नी, पति को पीट रही थी,
प्रधान बोला: क्यों पीट रही हो बेचारे को।
पत्नी बोली: अरे ये बेचारे नहीं हैं,
अभी इनको फ़ोन किया था तो,एक लड़की बोली जिस व्यक्ति से आप।।
संपर्क करना चाहते है वह अभी व्यस्त हैं।।

एक बार पप्पू बैंक मैनेजर से बोला
“मैनेजर साहब मुझे लोन चाहिए”
बैंक मैनेजर- बैंक में खाता है?
पप्पू- अभी तो घर पर ही खाता हूं,
अगर लोन दे दोगे तो बैंक में खा लिया करूंगा.

मैडम ने पुछा :- ये किताब किसकी है…?
चिंटू बोला :- मैडम ये किताब कागज की है..!!
मैडम :- अरे ये तो मुझे भी पता है की ये किताब कागज की है.
चिंटू बोला :- पता है तो फिर पूछ क्यों रही हो..?

शराबी पति पीकर घर आया तो पत्‍‌नी की डांट से बचने के लिए
एक किताब खोलकर पढ़ने का नाटक करने लगा.
पत्‍‌नी- आज फिर पीकर आये हो?
पति- नहीं तो
पत्‍‌नी- तो फिर ये सूटकेस खोलकर क्या कर रहे हो?

पत्नी (पति से)- अजी सुनते हो ऊपर से जरा बैग उतार देना,
मेरा हाथ छोटा पड़ रहा है..
पति- हाथ छोटा पड़ गया तो क्या हुआ,
अपनी जुबान से एक बार ट्राई कर लो…उतर जाएगा

पति- डॉक्टर ने चाय फीकी पीने को कहा है
पत्नी- चाय अलग-अलग नहीं बनेगी,
दो लड्डू खाकर पी लेना फीकी हो जायेगी.
जय हो पत्नी महारानी की!!!!

आजकल के बच्चों को पढ़ाई करने के लिये मोटिवेट करना बहुत आसान है.
पूछो कैसे?
सभी माता-पिता को अपने बेटे से
सिर्फ एक ही बात बोलनी है-
“पढ़ ले, पढ़ ले, वर्ना कोई बाप अपनी बेटी नहीं देगा”

खरगोश बम लेकर चिड़ियाघर में घुस गया,
और जोर से चिल्लाया, तुम सबके पास यहां से निकलने के लिए केवल ”एक मिनट” का टाइम है।
उसकी बात सुनकर कछुआ बोला:-
वाह रे साले, सीधे बोल न कि मैं ही टारगेट हूं।
बचपन की हार का बदला लेने आया है ।।

टीचर – जो भी पूछूं अंग्रेजी में बताना ।
टीचर – ( एक बच्चे की ओर इशारा करते हुए ) – अपना नाम बताओ ।
लड़का – ब्लैक लायन,
टीचर – क्या ? हिंदी में बताओ
लड़का – कालू ।

 

 

By Akash