टीवी इंडस्ट्री की कुछ बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस अभिनेत्रियों में शामिल एक्ट्रेस श्वेता तिवारी आज इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हो चुकी हैं, जिन्होंने टीवी जगत के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी खूबसूरती और बेहतरीन एक्टिंग से लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया है, और इसके साथ साथ आज अपने इन्हीं फैंस के बीच गजब की सफलता और लोकप्रियता भी हासिल की है|
श्वेता तिवारी आज भले ही अपने एक्टिंग करियर में काफी सफल रही हैं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही उतार-चढ़ाव भरी रही है| अगर शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो, महज 41 साल की उम्र में श्वेता तिवारी की दो बार शादियां हो चुकी है, और अपनी इन दोनों ही शादियों में वो असफल रहीं हैं|
इनमें श्वेता तिवारी की पहली शादी साल 1998 में राजा चौधरी के साथ हुई थी, लेकिन साल 2012 में उनका तलाक हो गया| इसके बाद श्वेता तिवारी ने साल 2013 में दूसरी बार अभिनव कोहली के साथ शादी की, लेकिन साल 2019 में दोबारा उनका तलाक हो गया, जिसके बाद आज एक्ट्रेस अपनी बेटी पलक तिवारी और अपने बेटे रेयांश तिवारी की अकेले ही एक सिंगल मदर के रूप में परवरिश कर रही हैं|
आपको बता दें, श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इसी साल 2022 में आने वाले अक्टूबर महीने में 22 साल की होने वाली है, और ऐसे में कई बार श्वेता तिवारी से इस बारे में सवाल किए जाते हैं कि वह अपनी बेटी की शादी के बारे में क्या राय रखती हैं| लेकिन, श्वेता तिवारी के मुताबिक उनका प्यार से भरोसा उठ चुका है, और ऐसे में अपनी बेटी की शादी के बारे में बात करते हुए श्वेता ने क्या कहा है, उसे हम अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं…
मीडिया से हुई बातचीत के दौरान श्वेता तिवारी ने ऐसा कहा था कि- उनका आप शादी से भरोसा उठ चुका है, और अब शादी में वह यकीन नहीं रखती| उन्होंने कहा कि अपनी बेटी पलक से उन्होंने शादी ना करने के लिए कहा है|
श्वेता ने कहा कि वह अपनी बेटी को समझा रही है कि हो सकता है आगे चलकर वह किसी के साथ रिलेशनशिप में आए, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि वह रिलेशनशिप आगे चलकर शादी तक जरूर ही पहुंचे| हालांकि, श्वेता तिवारी ऐसा मानती है कि अपनी जिंदगी के फैसले उनकी बेटी ले सकती हैं, बस उनका कहना यह है कि कुछ भी करने से पहले वह अपने फैसले पर कई बार सोच ले|
इसके अलावा शादी को लेकर श्वेता तिवारी ने कहा कि उनके मुताबिक शादी करना जिंदगी में बहुत जरूरी होता है, लेकिन शादी के बिना जिंदगी कैसे चलेगी, ऐसा नहीं होना चाहिए| उनके मुताबिक लोगों के लिए सोच को बदलना जरूरी है|
हालांकि, हर किसी की शादी तबाह नहीं होती है, और उनके कई ऐसे दोस्त हैं जिनकी जिंदगी शादी के बाद काफी अच्छी चल रही है, वही उनके कुछ ऐसे भी दोस्त हैं जो शादी के नाम पर सिर्फ कंप्रोमाइज कर रहे हैं, जो उनके और उनके परिवार के लिए ठीक नहीं है| श्वेता तिवारी के मुताबिक कभी भी समाज के दबाव में आकर शादी करना समझदारी भरा फैसला नहीं है|