फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों को अक्सर किसी न किसी वजह से खबरों और सुर्खियों में देखा जाता है, लेकिन आज की अपनी इस पोस्ट के जरिए हम आपको बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कुछ ऐसे सितारों से मिलने जा रहे हैं, जिन्होंने न केवल गजब की सफलता और लोकप्रियता हासिल की है बल्कि इसके साथ-साथ सितारों के भाई बहन भी अपने कैरियर में काफी सफल है,जबकि उन्होंने अपने भाई बहनों की तरह फिल्मी दुनिया में नहीं बल्कि अन्य क्षेत्रों में अपने कैरियर बनाए हैं|
तो चलिए हम आपको एक-एक करके इन फिल्मी दुनिया के सितारों से मिलाते हैं और इसके साथ साथ आपको यह जानकारियां देते हैं कि इन सितारों के भाई बहन वर्तमान समय में किन क्षेत्रों में अपना कैरियर बना चुके हैं और अपनी जिंदगी में उन्होंने सफलता के किस मुकाम को हासिल किया है|
अनुष्का शर्मा- कर्णेश शर्मा
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की एक बेहद जानी मानी और मशहूर ऐक्ट्रेस के रूप में अपनी पहचान रखने वाली एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा क्लीन स्टेट फिल्म्स की को-प्रोड्यूसर के रूप में भी अपनी पहचान रखते हैं, जिसे उन्होंने बीते साल 2013 में अपने भाई कर्णेश शर्मा के साथ शुरू किया था| आपको बता दें, इसके बैनर के तले बुलबुल और पाताल लोक जैसी शानदार वेब सीरीज रिलीज हुई है|
सोनम कपूर- रिया कपूर
अपनी यूनिक स्टाइलिंग और बेहतरीन ड्रेसिंग सेंस की वजह से अक्सर खबरों और सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस सोनम कपूर आज एक फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन भी हैं, जो अपनी बहन रिया कपूर के साथ मिलकर एक फेमस हाई स्ट्रीट फैशन ब्रांड रीसन को हैंडल करती हैं| इसके अलावा सोनम कपूर की बहन रिया कपूर एक फेमस सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट भी हैं|
प्रियंका चोपड़ा-सिद्धार्थ चोपड़ा
आज एक ग्लोबल स्टार के रूप में अपनी पहचान बना चुकी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा भी अपनी लाइफ में बेहद सक्सेसफुल है और स्विट्जरलैंड से होटल मैनेजमेंट करने के बाद आज वह पुणे के कोरेगांव पार्क में ‘द मुगशॉट लाउंज’ नाम के अपने रेस्टोरेंट के ओनर है| इसके अलावा वह पर्पल पेबल पिक्चर्स नाम की प्रोडक्शन कंपनी के प्रबंधक भी हैं|
रणबीर कपूर- रिद्धिमा कपूर
हमारी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कुछ बेहद जाने माने और मशहूर अभिनेताओं में शामिल एक्टर रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर भले ही एक्टिंग की दुनिया का हिस्सा नहीं है, लेकिन उन्होंने एक फैशन और ज्वेलरी डिजाइनर के रूप में अपनी पहचान बनाने का फैसला लिया है और आजरिद्धिमा कपूर आर ज्वेलरी नाम की अपनी ज्वेलरी लाइन की संस्थापक है, जिसे उन्होंने पंजाब ज्वेलर्स के साथ लांच किया था|
एकता कपूर- तुषार कपूर
अपने दौर के दिग्गज अभिनेता रहे जितेंद्र के बेटे तुषार कपूर जहां एक बॉलीवुड अभिनेता के रूप में अपनी पहचान रखते हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी बेटी एकता कपूर आज टीवी इंडस्ट्री की टॉप डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स में शामिल है, जिन्होंने अपने कैरियर में कई शानदार और सफल सीरियल के साथ-साथ वेब सीरीज का भी सफलतापूर्वक निर्माण और निर्देशन किया है|