आज जब साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कुछ बेहद मशहूर और सफल अभिनेताओं के बाद की जाती है तो इस लिस्ट में इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता महेश बाबू का नाम काफी ऊपर नजर आता है, जिन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर आज जिंदगी में इस मुकाम को हासिल किया है कि आज अभिनेता बेशुमार दौलत और शोहरत हासिल कर चुके हैं और वर्तमान समय में अभिनेता की काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी मौजूद है|
पर, जिंदगी के इस हसीन पहलू के अलावा महेश बाबू की जिंदगी का एक ऐसा पहलू भी है, जो वाकई काफी दुखद है और जो भी अभिनेता की जिंदगी के इस पहलू से रूबरू हुआ है, वह अंदर ही अंदर सहम गया है| ऐसा इसलिए क्योंकि इसी साल 2022 में अभिनेता महेश बाबू पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, क्योंकि इसी 1 साल के अंदर अंदर अभिनेता ने अपनी जिंदगी के 3 सबसे करीबी लोगों को खोया है, और इसी से आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि अभिनेता के लिए साल 2022 कितना दुखद रहा है|
महेश बाबू ने इसी 1 साल के अंदर सबसे पहले अपने भाई और मां को खोया है, और फिर अभिनेता के सिर पर सिर्फ पिता का साया रह गया था, जो अब अभिनेता की सर से हट चुका है और ऐसे में अब महेश बाबू टूटकर बिल्कुल अकेले हो चुके हैं| ऐसे में इस कष्ट भरे दुखद समय में महेश बाबू को उनके तमाम चाहने वालों सहित उनके दोस्त और लाखों फैंस हौसला दे रहे हैं|
11 महीने पहले खोया भाई
अभिनेता की जिंदगी में यह दुखों का मंजर साल 2022 की शुरुआत से ही शुरू हो गया था, जब 8 जनवरी को देर रात अभिनेता महेश बाबू के बड़े भाई रमेश बाबू लीवर की समस्या की वजह से 56 साल की उम्र में हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए| इससे भी दुखद बात यह रही कि आखरी बार अभिनेता अपने बड़े भाई से मिल भी नहीं पाए, क्योंकि उन दिनों को कोरोना पॉजिटिव हो गए थे|
दो महीने पहले मां का हुआ निधन
इसके बाद अभी हाल ही में बीते सितंबर महीने में 28 तारीख को अभिनेता महेश बाबू की मां इंदिरा देवी दुनिया से गुजर गई| आपको बता दें, अभिनेता कि माँ बीते काफी समय से बीमार चल रही थी और हैदराबाद के एक हॉस्पिटल में उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली थी| मां के चले जाने के बाद काफी समय तक अभिनेता सैड और डिप्रेस्ड है|
अब सिर से उठा पिता का भी साया
सिर से मां का साया हटने के बाद धीरे-धीरे अभिनेता थोड़े संभाल रहे थे, तभी अब एक बार फिर से अभिनेता को जिंदगी ने एक बहुत ही बड़ा झटका दिया, जब बीते सोमवार के दिन अभिनेता के पिता कृष्णाघट्टामनेनी से जुड़ी एक खबर आई कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है| तब उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, जहां पर बीते मंगलवार के दिन सुबह ही अपने बेटे महेश को अकेला करके वह भी 79 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए|