साउथ सिनेमा के बेहद ही मशहूर और कामयाब अभिनेता हैं रजनीकांत जिन्होंने इंडस्ट्री में न केवल एक अलग पहचान बनाई है बल्कि अपना एक अलग ही रुतबा भी कायम किया है| सुपरस्टार रजनीकांत को ‘थलाइवा’ के नाम से भी जाना जाता है| रजनीकांत की कहें तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर में एक से बढकर एक फिल्मों में काम किया है और हर बार अपनी दमदार एक्टिंग और स्टाइल से इन्होने लोगों के दिलों को जीता है| पर इनके लिए इस मुकाम को हासिल करना उतना आसान नही था और अपनी जिंदगी में काफी अधिक संघर्षों के बाद इन्होने यह सब हासिल किया है|
रजनीकांत बेहद ही नीचे से उठकर आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं और ऐसे में यह कहना गलत नही होगा के आज ये जिस मुकाम पर है उसके ये काबिल भी है| एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले रजनीकांत की जिंदगी संघर्षों से भरी थी और उन दिनों ये कोई एक्टर नही बल्कि कुली और बस कंडक्टर हुआ करते थे| लेकिन फिर एक रात इनमे एक्टिंग सीखने की इच्छा जागी जिसके बाद मद्रास एक्टिंग स्कूल में इन्होने एक्टिंग सीखने का फैसला लिया|
रजनीकांत को इस सब के बारे में उतनी अधिक जानकारी नही थी पर एक विज्ञापन के जरिये इन्हें इस कोर्स की जानकारी हुई जिसके बाद इन्होने इंस्टीटयूट में पढाई की शुरुआत की और फिर शुरू हुआ इनका एक बस कंडक्टर से साउथ सुपरस्टार बनने का सफर| और फिर इन्होने दुबारा पीछे मुड़कर नही देखा| और आज रजनीकांत का नाम इंडस्ट्री के कुछ सबसे अधिक कमाई करने वाले सितारों की सूची में भी दर्ज है|
रजनीकांत की कहें तो आज ये एक लग्जरी लाइफस्टाइल से रहते हैं और चेन्नई में आज इनका एक आलिशान बंगले है जिसके कभी ये सपना देखा करते थे| आज इन्होने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर इन्होने अपने उस सपने को सच कर लिया है|
इनके इस बंगले की बात करें तो अंदर से बाहर तक यह काफी भव्य है जिसमे एंट्री गेट से लेकर बंगले पे चारों ओर एक खूबसूरत गार्डन देखने को मिलता है|
वहीँ बंगले की ख़ूबसूरती को और अधिक बढाने के लिए तमाम पारम्परिक वस्तुओं का भी खूबसूरती से इस्तेमाल किया है| र्न्जिकांत के इस बंगले की कई शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर नजर आ चुकी है जिन्हें इन्ही की बेटी नें शेयर किया था| और हम आपको बता दें के उन तस्वीरों में घर के अंदर से लेकर बाहर तक की कई तस्वीरें शामिल थी|
इनके इस आलिशान बंगले में कई साड़ी सुख सुविधाएं मौजूद है| और साथ ही घर के इंटीरियर्स पर भी इन्होने काफी ध्यान दिया है| साथ ही घर के अंदर के हिस्सों में इन्होने लाइट्स का भी बेहद अच्छे तरीके से इस्तेमाल करवाया है और इसके अलावा इनके इस बंगले में कई सारे छोटे बड़े पौधे भी है जो घर को एक नेचर का टच देते हैं| साथ ही घर के कलर्स देखकर एक रॉयल फील आती है जो के काफी एंटीक लगता है|
जानकारी के लिए बता दे के रजनीकांत का जन्म एक मराठी परिवार में हुआ था और इन्होने साउथ के साथ साथ कुछ अन्य भाषाओं की फ़िल्मों में भी काम किया है|