रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी आज हमारे देश के कुछ सबसे अमीर और प्रतिष्ठित उद्योगपतियों की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर आज बेशुमार दौलत और शोहरत हासिल की है और इसी वजह से आज मुकेश अंबानी ही नही बल्कि उनके परिवार के अन्य सदस्य भी लोकप्रियता के मामले में आज कई सेलिब्रिटीज को टक्कर देते हैं और अक्सर किसी न किसी वजह से खबरों और सुर्खियों में भी बने रहते हैं|
हमारी आज की यह पोस्ट भी मुकेश अंबानी के परिवार की एक ऐसे ही उनकी बेहद करीबी सदस्यों से जुड़ी हुई है, जो कि कोई और नहीं बल्कि उन्हें की पत्नी नीता अंबानी है, जिन्हें अपने बेहद शानदार और लग्जरी लाइफ़स्टाइल की वजह से अक्सर खबरों और सुर्खियों में देखा जाता है, और कई लोग भी उनके बेहद महंगे शौक जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं|
ऐसे में हमारी आज की यह पोस्ट भी नीता अंबानी के पास मौजूद एक ऐसे ही बेहद महंगी और बेशकीमती चीज से जुड़ी हुई है, जिसके बारे में ना केवल अपनी आज की इस पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं बल्कि इसके साथ-साथ आपको नीता अंबानी की उस बेशकीमती चीज के कुछ तस्वीरें भी दिखाने जा रहे हैं…
दरअसल, अपनी आज की इस पोस्ट में हम आपको नीता अंबानी के पास मौजूद उनके प्राइवेट जेट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो उन्हें खुद मुकेश अंबानी ने उनके 44 में जन्मदिन के खास मौके पर गिफ्ट किया था| नीता अंबानी के पास वैसे तो कोई एक से बढ़कर एक बेहद महंगी और लग्जरी गाड़ियों का एक बहुत ही बड़ा सा कलेक्शन मौजूद है, पर जब भी किसी दूर की बिजनेस मीटिंग या ट्रिप पर जाना होता है तो वो अपने इसी प्राइवेट जेट का इस्तेमाल करती हैं|
प्राप्त जानकारियों की मानें तो ऐसा बताया जाता है कि नीता अंबानी के इस प्राइवेट जेट की कीमत तकरीबन 230 करोड रुपए है, जो कि एक कस्टम फिटेड एअरबस-319 लग्जरी प्राइवेट जेट है| नीता अंबानी का यह प्राइवेट जेट दिखने में बाहर से जितना शानदार है, अंदर से उतना ही आलीशान और लग्जरियस भी है, जिसमें एक समय में 10 से 12 लोग एक साथ ट्रेवल कर सकते हैं|
जैसा कि हमने आपको बताया है कि मुकेश अंबानी ने नीता अंबानी को उनके जन्मदिन पर यह प्राइवेट जेट गिफ्ट किया था, ऐसे में उन्होंने अपनी पत्नी की जरूरतों और उनकी पसंद के मुताबिक इस प्राइवेट जेट को कस्टमाइज भी कराया था| इस कस्टम फिटेड प्राइवेट जेट में सीटिंग एरिया और डायनिंग एरिया जैसी कई सारी सुख सुविधाएं मौजूद हैं, जिसमें लगे हुए सोफे और चेयर-टेबल्स काफी आरामदायक है|
इस प्राइवेट जेट की एक और खासियत यह है कि इसमें मूड को लाइट करने के लिए इसमें एक स्काई बार भी मौजूद है| नीता अंबानी के इस प्राइवेट जेट में एंटरटेनमेंट का भी इंतजाम किया गया है, जैसा कि इसमें एक म्यूजिक सिस्टम से लेकर सेटेलाइट टेलीविजन और वायरलेस कम्युनिकेशन जैसी सुविधाएं दी गई हैं| इसके अलावा इस प्राइवेट जेट के इंटीरियर्स की फर्निशिंग और लाइटिंग पर भी काफी बखूबी ध्यान दिया गया है|