स्टार प्लस चैनल के बेहद पॉपुलर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में सईं के किरदार को निभाते नजर आई एक्ट्रेस आयशा सिंह आज अपने बेहद खूबसूरत लुक्स और बेहतरीन अभिनय से ना केवल काफी अच्छी खासी सफलता हासिल कर चुके हैं बल्कि इसके साथ-साथ आज लाखों फैंस के दिलों में खुद की एक अच्छी खासी पहचान भी बना चुके हैं, जिस वजह से आज अक्सर एक्ट्रेस खबरों और सुर्खियों में बनी रहती हैं|

ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपके साथ एक्ट्रेस आयशा सिंह की निजी जिंदगी से जुडी कुछ दिलचस्प जानकारियां साझा करने जा रहे हैं, जिनके बारे में आपको शायद ही पहले से पता होगा…

सबसे पहले अगर शुरुआती दिनों की बात करें तो, 19 जून, 1996 को मुंबई में ही आयशा सिंह का जन्म हुआ था, और अपनी स्कूलिंग के बाद आयशा सिंह ने एसएनडीटी वूमेंस यूनिवर्सिटी लॉ स्कूल से लॉ की पढ़ाई पूरी की थी| पर, काफी कम उम्र से ही आयशा सिंह का झुकाव एक्टिंग की ओर था, जिस वजह से वक्त के साथ एक्ट्रेस ने एक्टिंग को ही अपना कैरियर बनाने का फैसला लिया और आज टीवी इंडस्ट्री की एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस के तौर पर खुद की अच्छी खासी पहचान बना चुकी हैं|

वर्तमान समय में आयशा सिंह एक बेहद शानदार और बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक लॉयर के तौर पर भी खुद की पहचान रखती हैं, और कई बार उन्होंने मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में भी इस बात का जिक्र किया है कि उनके परिवार में उनके अतिरिक्त कई अन्य लॉयर्स भी है|

अपनी पढ़ाई के आयशा सिंह ने कुछ समय तक इंटर्नशिप भी की थी, जिसमें उन्होंने कई असली मामलों पर काम करने का मौका मिला, लेकिन तब उन्हें यह अहसास हुआ कि असली अदालत की कोर्ट रूम में काम करना उतना मनोरंजक नहीं है, जैसा फिल्मों और सीरियल्स में दिखाया जाता है|

अब अगर एक्टिंग की दुनिया में कैरियर की शुरुआत पर नजर डालें तो, आयशा सिंह ने इस बारे में बातचीत करते हुए बताया था कि अपनी लॉ की पढ़ाई को आगे बढ़ाने के लिए जब वह मुंबई पहुंची थी, तब उन्होंने एक्टिंग वर्कशॉप करनी शुरू की थी| इस बारे में जब उनके परिवार को पता चला तो उनकी सहमति पाने के लिए एक्ट्रेस को अपने अंदर के वकील का इस्तेमाल करना पड़ा, जिसके बाद आखिरकार वह एक्टिंग की तरफ आने में कामयाब रहे|

इस सबके बाद बीते साल 2015 में आयशा सिंह को पहली बार सीरियल ‘डोली अरमानों की‘ में नजर आने का मौका मिला, जिसके जरिए उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया और इसके बाद वो सीरियल ‘जिंदगी अभी बाकी है मेरे दोस्त’ में नजर आई|

इस सबके बाद उन्हें सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में नजर आने का मौका मिला, जिसके बाद उन्होंने दोबारा कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा| हालांकि, इस किरदार के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें इस किरदार को अदा करने के लिए और सई की भूमिका को प्रभावशाली तरीके से आधा करने के लिए उन्होंने बहुत सी मराठी फिल्में देखीं|

By Akash