इस वेडिंग सीजन बॉलीवुड इंडस्ट्री में जहां आए दिन शहनाइयां बज रही है वही पॉलिटिक्स की दुनिया में भी शादियों की धूम मची हुई है| अब पूर्व सांसद आनंद मोहन और लवली आनंद की बेटी सुरभि आनंद की शादी 15 फरवरी 2023 को पटना में होने वाली है और ऐसे में आनंद मोहन के घर पर बेटी की शादी की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है| बता दें पूर्व सांसद आनंद मोहन काफी समय से सहरसा जेल में बंद थे लेकिन अपनी बेटी की शादी में शामिल होने के लिए आनंद मोहन पिछले ही सप्ताह 15 दिनों की पैरोल पर जेल से बाहर आए हैं और ऐसे में अब आनंद मोहन अपनी बेटी सुरभि आनंद की शादी बेहद ही धूमधाम से करने वाले हैं और इस शादी की खूब चर्चाएं चल रही है|

इसी क्रम में बीते सोमवार 13 फरवरी 2023 को आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की हल्दी सेरिमनी धूमधाम से संपन्न हुई और अब सोशल मीडिया पर सुरभि आनंद की हल्दी रस्म की काफी सारी तस्वीरें सामने आ गई है जो कि जमकर वायरल हो रही है| सुरभि आनंद की प्री वेडिंग फंक्शन की तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह शादी कितने ग्रैंड अंदाज में संपन्न होने वाली है और वही अपने हल्दी रस्म के दौरान सुरभि आनंद बेहद खूबसूरत नजर आई और उनके चेहरे पर शादी की खुशी साफ नजर आ रही है|

सुरभि आनंद की हल्दी रस्म की काफी सारी तस्वीरें और वीडियोज इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं और वही अपनी हल्दी सेरिमनी के दौरान सुरभि आनंद राजस्थानी लहंगा पहने हुए रजवाड़ी लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है| इसके अलावा सोशल मीडिया पर सुरभि आनंद की हल्दी सेरिमनी की कई वीडियोस भी वायरल हो रहे हैं जिसमें से एक वीडियो में सुरभि आनंद के माता पिता आनंद मोहन और लवली आनंद अपनी बेटी को हल्दी लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं और बेटी का हल्दी रस्म निभाते हुए दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं|

इस दौरान सुरभि आनंद का पूरा परिवार बेहद खुश दिखाई दे रहा है और सभी ने हल्दी सेरिमनी के मौके पर जमकर डांस भी किया|आपको बता दें आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद एक एक्टिव सोशल मीडिया यूजर है और वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती है|

ऐसे में सुरभि आनंद ने खुद अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से अपनी हल्दी सेरिमनी की ढेरों तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है और इन तस्वीरों को साझा करते हुए सुरभि आनंद ने खुद को सर्वोत्तम मिथिला की दुल्हन बताया है| अपनी हल्दी फंक्शन की तस्वीरों को साझा करते हुए सुरभि आनंद ने कैप्शन में लिखा है की ,” ‘Quintessential Mithila Bride’ यानी कि सबसे सर्वोत्तम मिथिला की दुल्हन.”

गौरतलब है कि आनंद मोहन का परिवार सहरसा जिले का ही रहने वाला है और इसी वजह से आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद ने अपने आप को मिथिला की दुल्हन के रूप में प्रस्तुत करते हुए अपनी हल्दी रस्म की तस्वीरें साझा की है|

सुरभि आनंद 15 फरवरी 2023 को राजहंस सिंह के साथ शादी करने जा रही है और आपको बता दे राजहंस पेशे से भारतीय रेल यातायात सेवा (IRTS) में ऑफिसर के पद पर कार्यरत है और वही सुरभि आनंद सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही है|

By Anisha