फिल्म ‘बरसात’ से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले अभिनेता बॉबी देओल ने अपने कैरियर में कई फिल्मों में काम किया है हालांकि इन्हें एक्टिंग इंडस्ट्री में इतनी सफलता नहीं मिली जितना इनके पिता धर्मेंद्र और भाई सनी देओल को मिली है| बॉबी देओल का जन्म 27 जनवरी सन 1969 को मुंबई में हुआ था और अब धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल की उम्र 54 साल हो चुकी है| बॉबी देओल ने हाल ही में अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया था और आज हम आपको बॉबी देओल की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं|
फिल्म बरसात से बॉलीवुड में कदम रखने के बाद बॉबी देओल ने अपने कैरियर में शोल्जर, गुप्त: द हिडिन ट्रुथ, दिल्लगी, बादल, बिच्छू, क्रांति जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर अपने अभिनय से हर किसी को दीवाना बना दिया था परंतु बॉबी देओल अपने स्टारडम बरकरार रखने में नाकामयाब साबित हुए | बॉलीवुड में बेशुमार नाम और शोहरत कमाने और एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद भी बॉबी देओल ने अपनी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं|
बॉबी देओल की जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया था जब इनके पास कोई भी काम नहीं था और उस वक्त बॉबी देओल दिल्ली के एक नाइट क्लब में डीजे के तौर पर काम करने पर भी मजबूर हो गए थे|
हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में बॉबी देओल को इनके बड़े भाई सनी देओल और पिता धर्मेंद्र की तरह ज्यादा सक्सेस नहीं मिली परंतु उन्होंने अपने कैरियर में अच्छा खासा मुकाम हासिल कर लिया है| बॉबी देओल ने बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है जिसके बदौलत आज बॉबी देओल लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो चुके हैं| बॉबी देओल ने साल 1977 में रिलीज हुई फिल्म धर्मवीर में भी काम किया था परंतु इस फिल्म में बॉबी देओल चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में नजर आए थे|
बॉबी देओल ने जब बॉलीवुड में कदम रखा तो उनकी अदाकारी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया और बेहतरीन अदाकारी के लिए बॉबी देओल को काफी अवॉर्ड भी मिले हैं |बॉलीवुड ने कुछ समय तक अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अचानक से बॉबी देओल को फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया और तकरीबन 10 सालों तक बॉबी देओल के पास कोई भी काम नहीं था और ऐसे में साल 2016 में उन्होंने दिल्ली के नाइट क्लब में डीजे का काम करना शुरू कर दिया था| बॉबी देओल के इस मुश्किल वक्त में अगर किसी ने उनकी तरफ मदद का हाथ बढ़ाया तो वह थे सलमान खान जो कि उस वक्त बॉबी देओल की जिंदगी में मसीहा बनकर आए थे|
सलमान खान ने उस वक्त बॉबी देओल को अपनी फिल्म रेस 3 में काम करने का ऑफर दिया और फिर क्या था इस फिल्म में काम करने के बाद बॉबी देओल की किस्मत पलटी और उन्हें दोबारा से फिल्मों में काम मिलना शुरू हो गया|
इसके बाद बॉबी देओल को वेब सीरीज आश्रम में काम करने का मौका मिला और यह वेब सीरीज इतनी ज्यादा सुपरहिट साबित हुई कि यह बॉबी देओल के कैरियर के लिए एक टर्निंग प्वाइंट बन गई और आज इस वेब सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं जिसमें बॉबी देओल की अभिनय की लोग खूब प्रशंसा कर रहे हैं|