वर्तमान समय में हमारे देश के कुछ सबसे अमीर और प्रतिष्ठित उद्योगपतियों की सूची में शामिल हो चुके अदानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी आज अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर बेशुमार दौलत और शोहरत को हासिल कर चुके हैं, इस वजह से आज लोग ना केवल उनकी लाइफ से जुड़ी अपडेट को पाने में काफी दिलचस्पी रखते हैं बल्कि इसके साथ साथ आज गौतम अडानी अक्सर खबरों और सुर्खियों में भी छाए रहते हैं|
सबसे पहले अगर गौतम अडानी के शुरुआती जीवन पर नजर डालें तो, उनका बचपन काफी आर्थिक अभावों में गुजरा और काफी छोटी उम्र में ही उन्होंने काफी विकट परिस्थितियों को देखा| गौतम अडानी सिर्फ 15 साल की उम्र में अपनी पढ़ाई छोड़ चुके थे और मुंबई में जाकर रहने लगे थे, जहां उन्हें काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा|
हालांकि, कुछ और मुंबई में गुजारने के बाद गौतम अडानी वापस से अहमदाबाद स्थित अपने घर पर आ गए और वहीं पर उन्होंने अपने भाई के साथ कारोबार की शुरुआत की और अपने इसी कारोबार में उन्होंने पूरी जी जान लगा दी, जिसकी बदौलत आज वह सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के कुछ सबसे सफल और प्रतिष्ठित उद्योगपतियों में गिने जाते हैं|
लेकिन, गौतम अडानी के लिए ऐसा कहना भी गलत नहीं होगा कि आज वो जिस मुकाम पर पहुंच चुके हैं, उसके बारे में एक समय सोचना भी उनके लिए किसी सपने से कम नहीं था, क्योंकि अपनी जिंदगी में उन्होंने ऐसा समय भी देखा है, जब उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बिल्कुल भी स्थिर नहीं थी|
ऐसे में अपनी आपकी इस पोस्ट में हम इसे विषय पर बात करने जा रहे हैं और आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर आज अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के पास कुल कितनी संपत्ति मौजूद है और उनकी संपत्ति में क्या क्या शामिल है…
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक आज गौतम अडानी के पास तकरीबन 162 बिलीयन डॉलर्स की संपत्ति मौजूद है, जो भारतीय रुपयों में तकरीबन 10.30 लाख करोड़ के बराबर है| आज गौतम अडानी अपने परिवार के साथ खुद के एक बेहद आलीशान और शानदार आशियाने में रहते हैं, जिसकी कीमत तकरीबन 400 करोड रूपयों से अधिक बताई जाती है|
गौतम अडानी का यह घर तकरीबन 3.4 एकड़ के एरिया में बना हुआ है, जिसमें कई तरह की सुख सुविधाएं मौजूद हैं| इनके इस घर में कुल 6 डाइनिंग रूम और 7 बेडरूम मौजूद हैं, और इसके अलावा लगभग 7000 स्क्वायर फीट के एरिया में स्टाफ क्वार्टर है| गौतम अडानी के इस घर के चारों ओर एक बड़ा सा गार्डन मौजूद है, जहां ढेर सारे हरे-भरे पेड़-पौधे लगे हुए हैं|
गौतम अडानी गाड़ियों के भी काफी शौकीन हैं, जिस वजह से आज उनके कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस घोस्ट, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, फेरारी, ऑडी Q7 जैसी कई ढेरों एक से बढ़कर एक बेहद महंगी और लग्जरी गाड़ियां शामिल है|
इन गाड़ियों के अलावा आज गौतम अडानी के पास खुद के तीन प्राइवेट जेट और तीन हेलीकॉप्टर्स भी मौजूद है, जिनकी कीमत 12-15 करोड़ से ऊपर बताई जाती है और इनका इस्तेमाल वह फैमिली वेकेशन और अपने बिजनेस मीटिंग्स के लिए करते हैं|