जोक्स मनोरंजन का सबसे बेस्ट और सस्ता साधन होता हैं. जोक्स की सबसे ख़ास बात ये होती हैं कि आपका मूड कितना भी खराब क्यों ना हो ये उसे फटाक से ठीक कर देते हैं यदि आप भी अपनी जिंदगी के फुल मजे लेना चाहते हैं और खुद को डिप्रेशन नाम की चीज से दूर रखना चाहते हैं जोक्स सबसे बढ़िया चीज होते हैं. तो चलिए फिर बिना किसी देरी के हम इन मजेदार जोक्स को पढ़ लेते हैं और हंसी की दुनियां में खो जाते हैं.

दो आदमियों की बीवीयाँ मेले में खो गईं जिसमे से एक हरियाणा से था और एक दिल्ली से l
अपनी अपनी बीवी ढूंढते हुए वो आपस में मिले..!
तुम्हारी वाली की पहचान? – हरियाणा वाले ने दिल्ली वाले से पूछा.
दिल्ली वाला बोला – 5’7″, गोरी, भूरी आँखें और पतली है, स्लीवलेस पिंक टीशर्ट और लाल मिनी स्कर्ट पहने है.
तुम्हारी की क्या पहचान है ?
हरियाणा वाला- मेरे आली कै मार गोली, चाल तेरी ढूंढते है।

पहले नमक
फिर निम्बू और अब चारकोल आ गया है
टूथपेस्ट में।
अरे जालिमो … अल्कोहल डाल दो,
मजा आ जाये सुबह –सुबह

 

संता ने एक हलवाई की दुकान पर आधा किलो जलेबी लेकर खाई और बिना पैसे दिए जाने लगा..
दुकानदार बोला – अरे जलेबी के पैसे तो दिए जा ।
संता – पैसे तो है नहीं ..
इस पर दूकानदार ने अपने नौकर को बुला कर संता की भरपूर पिटाई करवा दी।
पिटने के बाद संता उठा और हाथ पैर झाड़ते हुए बोला- इसी भाव पर एक किलो और तौल दे ।

 

प्लॅटफॉर्म पर ढेर सारा समान लिए खड़ी एक औरत से
कुली ने पूछा: – मेडम, कुली चाहिए…?
औरत ने बड़ी विनम्रता के साथ जवाब
दिया: – नहीं भैया, मेरे पति मेरे साथ हैं…

 

ब्वॉयफ्रैंड:तुम्हारे घर गया था,मुझे नहीं लगता
हमारी शादी होगी.
गर्लफ्रेंड:क्यों,मेरे पापा से मिले क्या?
ब्वॉयफ्रैंड:नहीं,तुम्हारी बहन से

मेरी ओर से…
सरकारी नौकरी वाले को ‘हैपी होली’
प्राइवेट नौकर वाल को ‘शभ होली’
और house wife वालों को ‘कैसी होली, काहे की होली’…
बस banate raho puran poli

 

बचपन में हम वहां सोना पसंद करते थे….
जहां से चांद तारे दिखें….!
और आज….
वहां सोना पसंद करते हैं….
जहां चार्जर लगा सकें….!!

 

पत्नी- मुझे खुश रखा करो…
सारी टेंशन दूर हो जाएगी…!
पति- जब-जब तू खुश हुई है….
तब तब मेरी सैलरी महीने के….
15 दिन में ही खत्म हुई है….!!

टीचर ने पप्पू से पूछा- टाइगर बिस्किट के पैकेट पर….
बनी हरी बिंदी का क्या मतलब है…?
पप्पू ने तुरंत जवाब दिया- हरी बिंदी का मतलब है कि….
टाइगर ऑनलाइन है….!!

 

टीचर ने छात्रों से पूछा- अनुमान और वास्तविकता में क्या अंतर है….?
पप्पू- आप हमें पढ़ा रही हैं, यह वास्तविकता है पर….
हम सच में कुछ सीख रहे हैं, यह सिर्फ आपका अनुमान है….!!

 

(लड़की से)- मैं 18 साल का हूं और तुम ?
लड़की- मैं भी 18 साल की हूं…
टिल्लू- तो फिर चलो ना, इसमें शरमाना क्या..
लड़की- कहां ?
टिल्लू- अरे पगली..
वोट देने और कहां…

आज सुबह मेरे पड़ोस में रहने वाले बंगाली बाबू मेरे घर आये|
और आज हमारे घर भोजन होंगे, आप भी आइएगा|
मैंने घरवाली से कह दिया कि मेरा खाना मत बनाना 11 बजे मैं पहुँच गया बंगाली बाबू के घर पर,
वहाँ 4-5 बंगाली ढोलक बाजा लिए वहां मौजूद थे दोपहर 2 बजे तक न जाने क्या क्या गाते रहे
फिर बंगाली बाबू खडे होकर बोले भोजन समाप्त हुए| ,आपका बहुत बहुत धन्यबाद
मैने कहा- अबे हरामखोर भजन बोलना सीख ले|

By Akash