कहते है लाफ्टर इस द बेस्ट मेडिसिन और हँसना मुस्कुराना और जीवन में खुश रहना हमारे सेहत के लिए सबसे उत्तम माना जाता है |वही अपने आप को खुश रखने के लिए जोक्स किसी मेडिसिन से कम नहीं होते है और आज हम आपके लिए एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद आप भी हनते हँसते हो जायेंगे लोटपोट तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला
1.प्रेमी- क्या तुम जानती हो कि संगीत में इतनी शक्ति
होती है कि पानी गरम हो सकता है!
प्रेमिका – हां जरूर, क्यों नहीं
जब तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है,
तो पानी क्यों नहीं…!!!
2.मैडम- बेटा, मान लो अगर चोर पीछे के दरवाजे से
घर में घुस जाएं, तो तुम सबसे पहले क्या करोगे?
बच्चा- ऐसी स्थिति में मैं 100 नंबर को पीछे से शुरू करते
हुए 001 पर कॉल करूंगा, ताकि पुलिस भी पीछे के दरवाजे से आए.
मैडम बेहोश…!!!
3.मेरे एक पड़ोसी हैं, जिनका नाम है ‘भगवान’
और उनकी बेटी का नाम है ‘भक्ति’.
मम्मी बोलती है कि ‘बेटा भगवान की भक्ति में मन लगाया कर’
अब मम्मी को कैसे समझाऊं कि भक्ति में तो मन लगाता हूं,
पर भगवान ही नहीं मान रहे…!!!
4.ऑफिस में आई नई-नई सेक्रेटरी ने अपने बॉस से पूछा..
सेक्रेटरी- सर, आपकी बीवी मुझे इतनी शक भरी नजरों
से क्यों देखती है?
बॉस ने ठंडी सास ली और कहा…
बॉस- क्योंकि तुमसे पहले वही मेरी सेक्रेटरी थी!!
5.पहली बार में लगा कि वो मेरी है.
उसकी आंखें समुद्र से भी गहरी हैं,
प्रपोज कर-कर के थक गया
फिर पता चला, वो तो बहरी है.
6.आजकल के ये कूल डूड बनकर घूमने वाले लड़कों को क्या पता …
हम तो उस दौर से गुजरे हैं जब लड़कियां सिर्फ
सुन्दर हैंडराइटिंग देखकर ही पट जाती थी
7.आजकल के बच्चे क्या समझेंगे हमने किन
मुश्किल परिस्तिथियों में पढ़ाई की थी।
हमारे मास्टर जी तो कभी कभार सिर्फ
अपना मूड फ्रेश करने के लिए हमें
कूट दिया करते थे।
8.उपवास नयी स्टाइल में.
एक दिन रहकर देखो इन सबके बिना….
कंप्यूटर, मोबाइल, फेसबुक, बिजली, इंटरनेट, बाइक,
व्हाट्सएप, टीवी…
9.ये सब छोड़कर एक दिन उपवास करके देखो.
भगवान खुद धरती पर आकर कहेंगे, “बस कर पगले,
रुलाएगा क्या!”
10.पप्पू गोवा गया और 20 दिन तक नहीं लौटा.
पप्पू की पत्नी ने उसे मैसेज किया…
पत्नी- जो चीज तुम वहां पैसे से खरीद सकते हो,
मैं वह यहां दान भी कर सकती हूं.
पप्पू रात को ही वापस लौट आया…!!
11.मैडम ने पुछा :- ये किताब किसकी है…?
चिंटू बोला :- मैडम ये किताब कागज की है..!!
मैडम :- अरे ये तो मुझे भी पता ही की ये किताब कागज की है.
चिंटू बोला :- पता है तो फिर पूछ क्यों रही हो..?
12.राजू पड़ोसी के घर गया
तो भाभी पीने के लिये ठंडा पानी ले आयी
राजू के मुंह से अचानक निकल
पड़ा-भाभी जान लोगी क्या इतनी ठंड मे?
और भाभी हँसकर बोली–हाँ
दे दो बहुत संभाल कर रखूंगी।
13.पप्पू – सर मुझे नहीं आता टीचर – तुम्हें जितना आता है,
उतना ही सुना दो… पप्पू – कभी प्यासे को वाटर पिलाया नहीं,
बाद में क्वाटर पिलाने से क्या फायदा…
टीचर – बैठ जा, ड्यूटी के समय मन भटका रहा है…