जोक्स की इस मजेदार दुनिया में आप सबका एक बार फिर से स्वागत है |जीवन में खुश रहना और खुश रहकर हर परिस्थिति का सामना करना भी जीवन जीने की एक कला है और हमे ये कोशिश करना चाहिए की हम सदैव ही खुश रहे और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद आपक भी हंसी नहीं रुकेगी ,तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला
पप्पू की मां की तबीयत खराब हुई.
पप्पू मां को हॉस्पिटल लेकर गया.
डॉक्टर ने कहा 2 टेस्ट होंगे.
पप्पू जोर-जोर से रोने लगा…
“हे भगवान अब क्या होगा, मेरी मां तो अनपढ़ है”
एक शराबी आँखेँ दान करने गया!!
काउंटर क्लर्क ने पूछा कुछ कहना चाहते हो??
शराबी – हाँ, जिसे भी लगाओ,
उसे बता देना 2 घूँट लेने के बाद ही खुलती हैँ!!
महिला- हेलो सर,मैं आपसे मिलकर कुछ बात करना
चाहती हूं। आप मेरे एक बच्चे के पिताहैं। आदमी हैरान होकर बोला- क्या…! तुम प्रिया हो?
महिला- नहीं। आदमी- फिर श्वेता?
महिला- नहीं।आदमी- तो सिमरन हो?
महिला- नहीं सर, नहीं! मैं आपके बेटे की क्लास टीचर हूं
पप्पू एक मुजरेवाली के पास उसका डांस देखने गया!!
मुजरेवाली – अभी हमने आपको डांस दिखाकर खुश किया,
अब आप हमको खुश कर दो (पैसा देकर ) हुजूर??
पप्पू भावुक हो गया और बोला – अच्छा बहिन, अब तू बैठ मैं नाचता हूं!!
पत्नी – डार्लिंग , सुनते हो…मेरी उम्र 48 साल होते हुए भी आपका एक दोस्त मेरे हुस्न की तारीफ करता है !!
पति – उस्मान भाई होगा…
पत्नी – आपने कैसे पहचाना ??
पति – वो साला कबाड़ का व्यापारी है !!!
*पापा (गुस्से में)* :- एक काम नहीं होता तुमसे, तुमको “धनिया का पत्ता” लाने बोला था तो तुम “पुदीना” ले आये हो।
तुमको धनिया औऱ पुदीना में फ़र्क पता नहीं चलता।
तुम जैसे बेवकूफ को घर में रखने से अच्छा है कि तुम घर से निकल जाओ।
*बच्चा* :-साथ ही चलते हैं घर से..??
*पापा*:- क्यो??*बच्चा* :- क्योकि…….मम्मी कह रही है कि ये *मेथी* है।।
तिजोरी पर लिखा था- तिजोरी को तोड़ने की जरूरत नहीं है,
452 नंबर प्रेस करके सामने वाला लाल बटन दबाओ
जैसे ही बटन दबा अलार्म बजा और पुलिस आ गयी!
जाते-जाते चोर सेठ से बोला- आज मेरा इंसानियत से विश्वास उठ गया है
एक मेडिकल स्टूडेंट ने अपनी साथी को पत्र लिखा.
“खत लिख रहा हूं खून से स्याही ना समझना और इसका
जवाब देने में देरी ना करना”.
दो दिन बात एक खत आया जिसमें लिखा था,
“बी पॉजिटिव, हिमोग्लोबिन की कमी”
शादी करने के बाद और मोबाइल लेने के बाद,
एक ही बात का अफ़सोस होता है…
कि काश कुछ ओर दिन रुक जाता
तो अच्छा मॉडल मिल जाता !!!
इसे कहते हैं बेस्ट फ्रेंड…
पंडित जी – ग्रह दशा खराब है, रोज सुबह
कुत्ते को रोटी और दूध देना!
पप्पू (अपने दोस्त से) -सुन बे, कल से
तेरा सुबह का नाश्ता मेरी तरफ से…!!!
पप्पू दारू पी के ताला खोलने लगा, हाथ कापने की वजह से ताला नहीं खुला
चंपू- मैं खोल दूं…।पप्पू- मैं खोल लूंगा,
तू घर को पकड़
साला बहुत हिल रहा है…।
पति: सुबह जब मेरी आंखें खुलती हैं तो प्रार्थना करता हूं
कि भगवान तुम्हारे जैसी पत्नी सबको दे।
पत्नी (खुशी से): सच में…?
पति: हां, सोचता हूं कि अकेले मैं ही क्यों दुखी रहूं।
सोनू के पड़ोस में लड़की की शादी थी। विदाई के समय मां-बाप बहुत रो रहे थे।
सोनू ने लड़की के पिता के कान में कहा,
इतनी ही चिंता थी तो मुझसे शादी करवा देते।
सबने इतना मारा कि अब सोनू रो रहा है।