आज की अपनी इस पोस्ट में हमने कुछ ऐसे जाने माने सिंगर को शामिल किया है जिन्होंने एक से अधिक शादियाँ की है …
हिमेश रेशमिया
अपने अनोखे सिंगिंग स्टाइल के लिए मशहूर हिमेश रेशमिया का नाम इस लिस्ट में पहले नम्बर पर है| हिमेश की बात करें तो इन्होने कुल दो शादियाँ की है जिनमे इनकी पहली शादी 22 सालों तक चली थी और अपनी उस शादी को साल 2017 में तोड़ने के बाद इन्होने 2018 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड सोनिया कपूर संग एक बार फिर जिंदगी की शुरुआत की थी|
उदित नारायण
अपने करियर की शुरुआत से पहले ही उदित नारायण नें रंजना संग अपनी पहली शादी कर ली थी| जिसके बाद मुम्बई आकर इनकी नजदीकियां दीपा नाम की एन अन्य महिला की तरह बढ़ी जो के मूल रूप से नेपाल की रहने वाली थी| बता दें के उदित अब अपनी दूसरी पत्नी दीपा संग ही रहते है पर जब इनकी पहली पत्नी को दुसरे रिलेशन का पता चला था तो काफी हंगामा हुआ था|
सुनिधि चौहान
महज़ 18 साल की उम्र में बॉलीवुड की जानी मानी सिंगिंग सेंसेशन सुनिधि चौहान ने निर्देशक बॉबी खान संग शादी की थी| पर अपनी इस शादी में ये नाकामयाब रही जिसके बाद बॉलीवुड के ही एक फेमस म्यूजिक डायरेक्टर हितेश संग इन्होने दूसरी शादी रचाई है|
किशोर कुमार
बॉलीवुड के बेहद जाने माने सिंगर किशोर कुमार नें एक दो नही बल्कि कुल 4 शादियाँ की है जिनमे इनकी पहली शादी रुमा गुहा संग, दूसरी शादी मधुबाला संग, तीसरी शादी बॉलीवुड की मशहूर अभिनेता योगिता बालि संग और चौथी शादी लीना चंदावरकर संग की थी| बता दे के इनमे एक शादी ऐसी भी थी जिसमे केवल एक ही साल इनका रिश्ता चल पाया था|
अरिजीत सिंह
अपनी जादुई आवाज़ के लिए भारत ही नही बल्कि विश्व में भी जाने जाने वाले अरिजीत सिंह नें कुल दो शादियाँ की है जिनमे इनकी पहली शादी इन्ही के साथ एक रियलिटी शो में नजर आई को कंटेस्टेंट संग हुई है| इसके बाद इन्होने कोयल राय संग शादी की थी जो के इनकी बचपन की दोस्त रही थी| बता दे के अरिजीत संग शादी करने से पहले कोयल शादीशुदा थी|
कुमार शानू
90 के दशक के मशहूर सिंह कुमार सानु नें भी कुल दो शादियाँ की है जिनमे इनकी पहली शादी रीना भट्टाचार्य संग हुई थी| और करियर के दौरान इनका नाम मिनाक्षी सेशाद्री संग जुड़ने लगा जिसकी जानकारी मिलते ही पहली पत्नी से इनका तलाक हो गया और आखिरकार कुमार सानु को दूसरी शादी का फैसला लेना पड़ा और सलोनी संग साल 1994 में इन्होने दूसरी शादी की|
मोहम्मद रफी
बॉलीवुड के अपने वक्त के दिग्गज गायक मोहम्मद रफ़ी का भी दो शादियाँ हुई थी जिनमे इनकी पहली शादी के बारे में पहले काफी कम लोगों को पता था पर बाद में ये खबरें सामने आई| वहीँ 20 की उम्र में इन्होने बिलकिस संग अपनी दूसरी शादी रचाई थी जिसके बारे में आज सभी जानते है|
अनूप जलोटा
खासतौर पर अपने भजन संगीत के लिए जाने जाने वाले सिंगर अनूप जलोटा नें कुल तीन शादियाँ की है जिनमे इनकी दो शादियों के बारे में आज उतनी जानकारी नही है| हालाँकि जसलीन मथारू संग इन्होने तीसरी शादी की है जो के काफी सुर्खियों में भी रही थी|