इंसान पूरे दिन ऑफिस या घर के कामों में लगा रहता है. दिन भर बिजी शेड्यूल के बाद जब थोड़ा टाइम मिलता है तो वह उसे अपने परिवार के साथ हंसते-खेलते बिताना चाहता है. लेकिन परिवार के साथ भी वह खुश तभी रह सकेगा जब वह दिल से खुश होगा. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आपकी दिनभर की थकान को चुटकियों में उतार देगी. ये जोक्स पढ़कर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा और आप अपने परिवार को भी खुश रख सकेंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

लड़की अपने प्रेमी से लड़ रही थी.
लड़की- मुझे ब्रेकअप चाहिए
लड़का- नहीं मेरी जानलड़की- मैंने जो गिफ्ट दिए वो वापस करो.
घडी, जींस, शूज, बेल्ट सब दो वापस मेरा
लड़का- ठीक है…तुझे जो इतने दिन बाइक पे बैठा के घुमाया..उसका पेट्रोल वापस कर
लड़की- जानू इतनी जल्दी गुस्सा क्यों करते हो,मैं मजाक कर रही हूं

एक दिन रास्ते में वकील साहब को एक भिखारी मिल गया.
भिखारी (वकील साहब से)- बाबू कुछ पैसे दे दो
वकील साहब (भिखारी से)- अरे भई, मोटे तगड़े हो, कुछ काम क्यों नहीं करते?
भिखारी (वकील साहब से)- मैंने पैसे मांगे है, सलाह नहीं

पति- कल तुम मायके गयी थी, पीछे से चोर आये
और मुझे बहुत पीटा.
पत्नी- आपने शोर नहीं मचाया?
पति- मैं तेरी तरह डरता नहीं जो शोर मचाऊं

एक बार एक भिखारी को 100 रुपये मिले तो
भिखारी एक 5 स्टार होटल में खाना खाने गया.
पेट भर के खाना खाने के बाद बिल 10000 का आया.
भिखारी ने पैसे देने से मना कर दिया तो मैनेजर ने
उसे पुलिस के हवाले कर दिया.भिखारी ने पुलिस को वो 100 रुपये दिए और छूट गया.
इसे कहते हैं असली मैनेजमेंट.

लड़के का पिता अपने लड़के को बेदम मार रहा था…
पड़ोसी- क्यों मार रहे हो इतना, क्या हुआ??
लड़के का पिता- कल सुबह इसका स्कूल का रिजल्ट आने
वाला है…पड़ोसी- लेकिन आज क्यों मार रहे हो??
लड़के का पिता- भाई मैं कल अपने गांव जा रहा हूं

लड़का बाइक चला रहा था.एक लड़की ने स्कूटी से उसे ओवरटेक किया.
लड़का चिल्लाया- ए भैंस..लड़की ने पीछे मुड़कर देखा और चिल्लाई- गधा, कुत्ता, बंदर
अचानक लड़की का एक्सीडेंट हो गया.
रोड पार करते हुए वो एक भैस से टकरा गई.
मोरल- लड़की ये कभी नहीं समझती कि लड़का
आखिर कहना क्या चाहता है.

शक की इंतहा तो तब हो गई जब बायपास करा चुके एक
पेशंट की पत्नी ने सर्जन से मात्र एक ही प्रश्न पूछा…
“डॉ. साहब, कोई और तो नहीं मिली न इनके दिल में?”
सर्जन भी पहुंचा हुआ निकला, बोला, “उसी को तो बायपास किया है

पप्पू की बीवी हॉस्पिटल में एडमिट थी.
डॉक्टर- आई एम सॉरी, आपकी बीवी
ज्यादा से ज्यादा बस 2 दिनों की मेहमान हैं.
पप्पू- इसमें सॉरी की क्या बात है डॉक्टर साहब,
2 दिन भी जैसे-तैसे गुजर ही जाएंगे!

मैडम- बताओ घरबार किसे कहते हैं?
एक पति के जीवन में इसके महत्त्व की विवेचना करो.
सोनू- घरबार का एक पति के जीवन में बहुत महत्त्व है.
घर में वाइफ द्वारा उत्पन्न किये गये उत्पाद और तनाव से मुक्त

होने हेतु पति घर से बार में चला जाता है
और बार में ज्यादा चढ़ जाने पर बार से घर आ जाता है.
घर और बार के इसी चक्र को ‘घरबार’ कहते हैं.
मैडम बेहोश…

 

 

By Anisha