बात करें अगर फिल्म जगत की तो हमारे सामने अधिकतर ऐसे ही सितारे आते हैं जो के फिल्म जगत से ताल्लुख रखने वाले ही की सितारे के बच्चे होते है या फिर किसी अभिनेता या अभिनेत्री के परिवार से होते है| पर आज की हमारी यह पोस्ट जरा अलग होने वाली है क्योंकि अपनी इस पोस्ट के जरिये हम आपको आज कुछ ऐसे सितारों से मिलाने जा रहे हैं जिनके पिता कोई बॉलीवुड सेलेब्रिटी न होकर देश की सुरक्षा में कार्यरत रहे थे …
अनुष्का शर्मा
बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस और भारतीय कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा के बारे में आपको यह बात शायद ही पता होगी के इनका पिता एक आर्मी ऑफिसर हैं| इनके पिता का नाम अजय कुमार शर्मा है जो के आर्मी में कर्नल के पोस्ट पर कार्यरत थे| और ऐसे में अनुष्का और उनके भाई दोनों ही बड़े ही अनुशाशन के माहौल में पले-बढ़े हैं|
अक्षय कुमार
बॉलीवुड में खिलाड़ी भईया के नाम से मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार को खुद भी कई बार फिल्मों में आर्मी के जवान के किरदार में देखा जा चूका है| पर हम आपको बता दें के इनके पिता असल में एक आर्मी के जवान रहे थे| इनके पिता का नाम हरिओम भाटिया है जो के अमृतसर से दिल्ली आकर UNICEF में अकाउंटेंट की नौकरी करने लगे थे|
ऐश्वर्या राय
लिस्ट में अगला नाम बच्चन परिवार की बहु और बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रही ऐश्वर्या राय का है जिनके पिता का नाम कृष्णाराज राय है| इनके पिता भी आर्मी में थे और इसीलिए ऐश्वर्या के स्वभाव और दिनचर्या दोनों में ही काफी अनुशासन नजर आता है|
प्रियंका चोपड़ा
अगला नाम बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक जानी जाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का है जिनके पिता का नाम अशोक चोपड़ा है| प्रियंका के पिता अशोक की बात करें तो इनके पिता एक डॉक्टर थे और आर्मी में ये एक फिजिशियन की पोस्ट पर कार्यरत थे| हालाँकि साल 2013 में कैंसर के चलते वो इस दुनिया से चले गये|
लारा दत्ता
90 के दशक की नामी और बेहद खूबसूरत अभिनेत्री लारा दत्ता भी एक इस लिस्ट में शामिल है| लारा के पिता का नाम एल.के दत्ता था जो के भारतीय वायु सेना का हिस्सा थे| इनके पिता वायु सेना में बतौर विंग कमांडर कार्यरत रहे|
नेहा धूपिया
90 के दशक की ही एक और मशहूर एक्ट्रेस रही नेहा धूपिया नें अपनी पढाई नेवल और आर्मी स्कूल में पूरी की है| बता दें के इनके पिता का नाम प्रदीप सिंह था जो के इंडियन नेवी में कमांडर के पोस्ट पर थे|
सुष्मिता सेन
पूर्व मिस यूनिवर्स रही बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन आज एक लम्बे वक्त से फिल्म जगत से दूर है| बता दें के ये भी भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर की बेटी है और इनके पिता का नाम शुबीर सेन है|
प्रीति ज़िंटा
90 के दशक की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस प्रीती जिंटा के पिता का नाम दुर्गानंद जिंटा है जो के इंडियन आर्मी में मेजर के पद पर थे| और दुखद बात यह रही के महज़ 13 साल की उम्र में ही प्रीती नें अपने पिता को खो दिया था|