बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता अभिषेक बच्चन 46 साल के हो चुके हैं और हाल ही में बीते 5 जनवरी 2022 को अभिनेता ने अपना 46वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है| आज हम आपको अभिषेक बच्चन के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं| अभिषेक बच्चन का जन्म 5 जनवरी सन 1976 को मुंबई में हुआ था| अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है और मौजूदा समय में अभिषेक बच्चन का नाम इंडस्ट्री के महानतम कलाकारों के लिस्ट में शामिल हो चुका है|
महानायक अमिताभ बच्चन और दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन के बेटे होने के बावजूद भी अभिषेक बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में काफी संघर्ष करना पड़ा था और इन्होंने आज फिल्म इंडस्ट्री में जो भी मुकाम हासिल किया है वह अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर किया है|अभिषेक बच्चन को बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए 20 साल हो चुके हैं और इन 20 सालों में अभिषेक बच्चन ने हर तरह के किरदारों को बखूबी निभाया है और अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुए हैं|
आपको बता दें अभिषेक बच्चन ने अपनी मेहनत और काबिलियत के बदौलत बेशुमार नाम और दौलत कमाया है और आज खुद अभिषेक बच्चन करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं| अभिषेक बच्चन की कुल संपत्ति की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौजूदा समय में अभिषेक बच्चन तकरीबन 28 मिलीयन डॉलर यानी कि 203 करोड़ रुपए के मालिक हैं और यह संपत्ति अभिषेक बच्चन ने फिल्मों के अलावा प्रोडक्शन के कामों से भी अर्जित की है|
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिषेक बच्चन की मंथली इनकम दो करोड़ रुपए है | बात करें अभिषेक बच्चन की एनुअल इनकम की तो अभिषेक बच्चन सालाना तकरीबन 24 करोड़ रुपए कमाते हैं| अभिषेक बच्चन बेहद ही आलीशान लाइफस्टाइल जीते हैं और उन्हें महंगी और लग्जरी गाड़ियों का बेहद ही शौक है| अभिषेक बच्चन की कार कलेक्शन में ऑडी, ए8एल, मर्सडीज बेंज एसएल350डी, मर्सडीज बेंज एएमजेड जैसी कई महंगी गाड़ियां शामिल है|
बात करें अभिषेक बच्चन के फिल्मी करियर की तो इन्होंने साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म रिफ्यूजी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के अपोजिट बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर नजर आई थी| अभिषेक बच्चन की डेब्यु फिल्म को दर्शकों ने बेहद पसंद किया और इसके बाद लगातार अभिषेक बच्चन को कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने का अवसर मिला | अभिषेक बच्चन का कैरियर उनके पिता अमिताभ बच्चन की तरह सुपरहिट तो नहीं रहा परंतु अभिषेक बच्चन ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान जरूर बनाई है|
अभिषेक बच्चन के पर्सनल लाइफ की बात करें तो इन्होंने साल 2007 में बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय से शादी रचाई थी | अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या की एक प्यारी सी बेटी भी है जिसका नाम आराध्या बच्चन है| अभिषेक बच्चन अपने परिवार के बेहद करीब है और वह आए दिन अपने परिवार की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते रहते हैं और परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना पसंद करते हैं|