बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लिए कहा जाता है कि यहां पर सिर्फ मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता या अभिनेत्री यही मशहूर होते है लेकिन फिल्म के सुपरहिट होने में मुख्य रोल निभाने वाले कलाकारों का जितना योगदान होता है उतना ही योगदान फिल्मों में साइड रोल निभाने वाले कलाकारों का भी होता है लेकिन इसके बावजूद भी साइड रोल निभाने वाले कलाकार को उतना महत्व नहीं दिया जाता है जितना की मुख्य कलाकारों को मिलता है और आज के अपने इस लेख में हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे ही कलाकार के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने फिल्मो में ज्यादातर साइड रोल ही निभाया है लेकिन इनके काम का इन्हें कभी क्रेडिट नहीं मिला और आज ये कलाकार गुमनामी के अँधेरे में कही खो गये है और काफी ज्यादा आर्थिक तंगी का सामना कर रहे है |

दरअसल हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म “कोई मिल गया” में जादू का किरदार निभाने वाले अभिनेता इंद्र वंदन पुरोहित और आपको बता दें फिल्म “कोई मिल गया” में जादू के किरदार के लिए लगभग 25 लोगों का ऑडिशन लिया गया था जिसमें से अभिनेता इंद्र वंदन पुरोहित इस किरदार में फिट हो पाए थे और फिल्म में इंद्र वंदन पुरोहित ने जादू का किरदार इतना बेहतरीन तरीके से निभाया था यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट साबित हुई थी|

वही जादू का किरदार निभाने वाले अभिनेता इंद्र वंदन पुरोहित ने अपने टैलेंट के दम पर इस किरदार को अमर कर दिया है और आज भी अगर फिल्म कोई मिल गया की बात होती है तब सबसे पहले जादू का ही नाम लोगो के जुबान पर आता है पर शायद ही लोगो को जादू का रोल निभाने वाले इस अभिनेता का असली नाम पता होगा लेकिन इस बात में भी कोई दो राय नहीं है की फिल्म में अगर जादू का किरदार निभाने वाले अभिनेता    इंद्र वंदन पुरोहित नहीं होते तो यह फिल्म कभी बन ही नही पाती|

वही इस फिल्म के सुपरहिट होने के बाद फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन की तो लॉटरी लग गई लेकिन वही फिल्म में जादू का किरदार निभाने वाले अभिनेता इंद्र वंदन पुरोहित आज बेहद ही आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं और वो पाई पाई को मोहताज हो चुके हैं  और आज इंद्र बंधन पुरोहित एक आम इंसान की तरह जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं और  दो वक्त की रोटी के लिए भी उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ती है  और अपना गुजर बसर करने के लिए उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और  सीधे शब्दों में कहे तो  मौजूदा समय में इंद्र वंदन पुरोहित के आर्थिक हालात हद से भी बदतर हो चुके हैं|

गौरतलब है कि इंद्रवदन पुरोहित उर्फ छोटे उस्ताद ने अपने एक्टिंग करियर में 6 भाषाओं में लगभग 250 फिल्मों में अभिनय किया है और फिल्मों के अलावा इंद्र वंदन पुरोहित ने टीवी के पापुलर सीरियल बालवीर में ‘डूबा-डूबा’ का किरदार निभाया था और इसके अलावा इंद्र वंदन पुरोहित ने टीवी के पॉपुलर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन के दूर के रिश्तेदार का किरदार भी निभाया था

By Anisha