बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट अभिनेता आमिर खान की साल 1992 मैं आई फिल्म जो जीता वही सिकंदर काफी कामयाब फिल्म रही थी और बॉक्स ऑफिस पर भी है फिल्म काफी सफल रही थी| इस फिल्म में आमिर खान के साथ अभिनेता मामिक सिंह भी नजर आए थे और उन्हें फिल्म में आमिर खान के बड़े भाई रतन किरदार ने देखा गया था|

मामिक की कहे तो फिल्म में उनके किरदार को भी काफी पसंद किया गया था और अपने घुंघराले बालों और लंबे चेहरे वाले लुक से इन्होंने लाखा को अपना फ्रेंड बना दिया था| उन दिनों ममिक सिंह के लुक्स और एक्टिंग को देखने के बाद लाखों दर्शकों को ऐसा लगने लगा था के फिल्म इंडस्ट्री में यह काफी अधिक कामयाबी हासिल करने वाले हैं|

पर अगर आज की कहे तो 90 के दशक के अभिनेता अचानक ही फिल्म इंडस्ट्री से गायब से हो गए| बताया जाता है के ममिक सिंह ने फिल्मों में काम ना मिलता देख छोटे पर्दे पर एंट्री कर ली और यहां पर इन्हें सीरियल कानून में डॉक्टर सतीश खन्ना के रोल में देखा गया| मामिक सिंह ने अपने करियर में युग, चंद्रकांता, बेताल 25, दीवार और सैटरडे सस्पेंस जैसे कई सीरियल्स में काम किया| पर छोटे पर्दे पर उन्हें वो कामयाबी नही मिल सकी जो उन्हें अपनी फिल्म जो जीता वही सिकन्दर से हासिल हुई थी|

ऐसे में गुजरते वक्त के साथ दोबारा उन्होंने फिल्म जगत में कदम रखने का फैसला लिया और अपनी फिल्म जो जीता वही सिकंदर के पूरे 5 सालों बाद इन्होंने इंडस्ट्री में कमबैक किया| मामिक सिंह ने साल 1997 में कुल 3 फिल्में की जिनमें आर या पार, कोई किसी से कम नहीं और दिल के झरोखे में जैसी फिल्में शामिल रही| लेकिन इन फिल्मों से भी मामिक सिंह को कोई खास कामयाबी हासिल नहीं हुई| इसके बाद साल 2000 में मामिक सिंह फिल्म क्या कहना में एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के बड़े भाई के किरदार में नजर आए| पर यह फिल्म भी मामिक सिंह के करियर को पटरी पर नहीं ला पाई|

इसी दौरान विकराल और गबराल में भी मामिक सिंह नजर आए और इन्हें भूतों को पकड़ने वाले घोस्ट हंटर का किरदार निभाते देखा गया| एक वक्त के लिए ममिक सिंह अपने इस रोल को लेकर दोबारा से पॉपुलर हुए थे| लेकिन धीरे-धीरे इनकी या पापुलैरिटी फिर से पिछले स्तर पर आ गई|

वहीं अगर अभी की कहे तो हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म बेल बाटम में भी ममिक सिंह एक छोटे से किरदार में देखे गए थे| और इससे कुछ वक्त पहले अभी बीते वक्त में रिलीज़ हुई शानदार वेब सीरीज ‘स्कैम-1992’ में भी मामिक सिंह को एक साइड रोल में देखा गया था जिसमे अभिनेता सिटी बैंक चीफ मिस्टर रॉव के किरदार में नजर आये थे| हालाँकि इस वेब सीरीज में तो इनके किरदार को किसी नें नोटिस भी नही किया|

वहीँ अगर अभी की कहे तो मामिक सिंह काफी हद तक गुमनामी में अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं| अगर इनकी निजी जिंदगी पर नजर डालें तो इन्होंने मीनाक्षी सागर संग शादी की है जो के मशहूर डायरेक्टर रामानंद सागर की पोती है|

By Akash