हमारे बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से फिल्मो में विलेन का किरदार काफी महत्वपूर्ण रहा है और बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे अभिनेता रहे है जिन्होंने विलेन का किरदार निभाकर अभिनेताओं से भी कही ज्यादा पॉपुलैरिटी हांसिल की है और इंडस्ट्री में खूब नाम कमाए है |वही आज हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसी ही मशहूर विलेन का किरदार निभाने वाले एक्टर प्राण कृष्ण सिकंदर यानी कि प्राण के बारे में बताने वाले है जो की अपने समय में बॉलीवुड के सबसे मशहूर एक्टर हुआ करते थे और इन्होने बॉलीवुड के सभी बड़े सुपरस्टार के साथ काम किया है और इंडस्ट्री में काफी ज्यादा मशहूर हुए थे और दर्शक इनके एक्टिंग के दीवाने हुआ करते थे और इन्होने अपने एक्टिंग करियर में काफी सारी सुपरहिट फिल्मो में काम किया है और खूब नाम और शोहरत कमाए है |
बता दे विलेन कि दुनिया के सरताज अभिनेता प्राण का जन्म 12 फरवरी साल 1920 को हुआ था और प्राण ने अपने दमदार अभिनय से लम्बे समय तक दर्शकों के दिनों पर राज किये थे और फैन्स इनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहा करते थे |
आपको जानकर हैरानी होगी की अपने समय में प्राण एक ऐसे एक्टर थे जो की फिल्मो में अभिनेताओं से ज्यादा तगड़ी फीस चार्ज करते थे क्योंकि फैन्स उनकी एक्टिंग को बेहद पसंद करते थे और प्राण अपने शानदार अभिनय से विलेन के किरदार में भी जान डाल देते थे और इनकी ज्यादातर फिल्मे सुपर डुपर हिट साबित हुआ करती थी |
जानकरी के लिए बता दे सन 1968 से 1982 तक के दौर में प्राण बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना से फीस के मामले में काफी आगे थे और वो फिल्मो में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर हुआ करते थे |बता दे प्राण ने बॉलीवुड के लगभग सभी बड़े सुपरस्टार के साथ काम किया है और फिल्म डॉन से बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ भी नजर आये थे और इस फिल्म में अमिताभ की एक्टिंग की काफी सराहना हुई थी और उनके दमदार डायलाग आज भी लोगो के जुबान पर बसे हुए है पर आपको ये जानकर हैरानी होगी की उस वक्त फिल्म डॉन में एक्टर प्राण को अमिताभ से ज्यादा फीस मिली थी जबकि अमिताभ फिल्म के लीड एक्टर थे और प्राण विलेन के किरदार में नजर आये थे और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई थी |
बता दे अभिनेता प्राण ने बॉलीवुड में करीब 350 से भी ज्यादा फिल्मो में काम किया है और उनमे से कश्मीर की कली, खानदान, जिस देश में गंगा रहती है, कालिया, तूफान,उपकार, ब्रह्मचारी , जानी मेरा नाम,अधिकार, गुड्डी , परिचय, विक्टोरिया नम्बर 203 , बाबी, मजबूर , कसौटी, अमर अकबर एंथनी और डॉन जैसी कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया है और अपनी शानदार अदाकारी से लोगो के दिलों में एक छाप छोड़ गये और आज भी फैन्स प्राण के अभिनय के दीवाने है और उनक फिल्मो को बेहद ही पसंद किया जाता है |
आपको बता दे प्राण ने फिल्म बॉबी को मात्र 1 रुपये की फीस में साइन किये थे क्योंकि फिल्म बॉबी में राज कपूर प्राण को ऋषि कपूर के पिता के रोल में कास्ट करना चाहते थे पर उनकी फीस देना उनके लिए सम्भव नहीं था क्योंकि वे उस वक्त काफी आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे और तब प्राण को जब इस बारे में पता चला तब वे तुरंत इस फिल्म के लिए तैयार हो गये और मात्र 1 रुपये लेकर फिल्म को साइन कर लिए थे और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी |
एक्टर प्राण को तीन बार सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है |बता दे एक्टर प्राण 12 जुलाई साल 2013 में इस दुनिया को अलविदा कह गये थे पर उनकी यादे आज भी लोगो के दिलो में जिन्दा है और फैन्स आज भी उन्हें याद करते है