फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों को अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ की वजह से भी खबर और सुर्खियों में देखा जाता है| ऐसे में आज की अपनी इस पोस्ट के जरिए हम आपको हमारी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कुछ ऐसे ही बेहद जाने माने और मशहूर सितारों से मिलाने जा रहे हैं, जिन्होंने असल जिंदगी में अपनी शादी के काफी सालों बाद तलाक का फैसला लिया था और इसी वजह से इन्हें अपने पार्टनर को करोड़ों रुपए देने पड़े थे|

सैफ अली खान

पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान और एक्ट्रेस अमृता सिंह ने बीते साल 1991 में एक दूसरे के साथ शादी रचाई थी, और फिर 13 साल एक दूसरे के साथ गुजारने के बाद साल 2004 में अमृता सिंह और सैफ अली खान ने तलाक के साथ एक दूसरे से अलग होने का फैसला ले लिया| मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता ने इस तलाक के बाद अमृता सिंह को तकरीबन 5 करोड़ रुपए दिए थे|

सामंथा रुथ प्रभु

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के टॉप अभिनेत्रियों में शामिल एक्ट्रेस समांथा रूठ प्रभु ने बीते साल 2017 में नागा चैतन्य के साथ शादी रचाई थी, लेकिन पिछले साल अक्टूबर के महीने में इन दोनों ने तलाक का फैसला लिया था| ऐसे में ऐसी खबरें सामने आई थी कि सामंथा ने इस तलाक के बदले ढाई सौ करोड़ मांगे थे| हालांकि, अपने इंटरव्यू में सामंथा ने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने नागा चैतन्य से एलीमिनी नहीं ली है|

करिश्मा कपूर

लिस्ट में शामिल अगला नाम बीते 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस करिश्मा कपूर का है, जिन्होंने साल 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर के साथ शादी रचाई थी| लेकिन, साल 2014 में करिश्मा कपूर और संजय कपूर का रिश्ता खत्म हो गया, जिसके बाद संजय कपूर ने करिश्मा को एक घर के अलावा 14 करोड़ के बांड्स सहित बच्चो के लिए हर महीने 10 लाख रुपए देते ह।

मलाइका अरोड़ा

अपने पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने साल 1998 में अभिनेता अरबाज खान के साथ शादी की थी, लेकिन साल 2017 में इन दोनों का तलाक हो गया, जिसके बाद मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान से 10 करोड़ की एलिमनी मांगी थी|

फरहान अख्तर

अपने यूनिक एक्टिंग स्टाइल और डायलॉग डिलीवरी के लिए जाने जाने वाले बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता फरहान अख्तर ने बीते साल 2000 में अधुना अख्तर के साथ शादी की थी, लेकिन साल 2017 में अभिनेता का तलाक हो गया| ऐसे में तलाक के बाद उन्होंने अपनी पत्नी अधुना और दोनों बेटियों को एक बंगला दिया था|

ऋतिक रोशन

आज बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम अभिनेताओं में सबसे ऊपर नजर आने वाले एक्टर ऋतिक रोशन ने बीते साल 2000 में सुजैन खान के साथ शादी रचाई थी| लेकिन, लगभग 14 साल बाद रितिक रोशन और सुजैन खान साल 2014 में एक दूसरे से अलग हो गए| मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, ऐसा बताया जाता है कि तलाक के बदले ऋतिक रोशन ने सुजैन खान को तकरीबन 380 करोड रुपए दिए थे|

By Akash