टीवी पर प्रसारित हुए बेहद पॉपुलर और सक्सेसफुल सीरियल ‘बेहद’ में अपने निभाए गए किरदार से घर-घर में लाखों फैंस के बीच खुद की काफी अच्छी खासी पहचान बना चुकी छोटे पर्दे की जानी-मानी एक्ट्रेस कविता घई आज अभिनय की दुनिया में काफी अच्छी खासी सफलता और लोकप्रियता को हासिल कर चुकी हैं और यही वजह है कि आज कविता घई काफी कम सीरियल्स में नजर आते हुए भी अपने चाहने वालों के बीच अक्सर चर्चाओं का विषय बनी रहती हैं|
ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट में भी हम एक्ट्रेस कविता घई के बारे में ही बात करने जा रहे हैं और आपके साथ उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प जानकारियां साझा करने जा रहे हैं, जिनके बारे में आपको शायद ही पहले से पता होगा…
कविता घई की बात करें तो, आज एक्ट्रेस सीरियल ‘बेहद’ में टीवी इंडस्ट्री की बेहद पॉपुलर और जानी-मानी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट की मां का किरदार निभाती हुई नजर आती हैं और पर्दे पर कविता घई की स्क्रीन प्रेजेंस इतनी जबरदस्त है कि फैंस ने आज टीवी इंडस्ट्री की रेखा भी कहते हैं, जिसे आप खुद इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि कविता घई स्क्रीन पर अपने किरदार को कितने बेहतरीन अंदाज में अदा करती हैं| हालांकि, एक्ट्रेस बीते कुछ समय से छोटे पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं|
अगर शुरुआती दिनों की बात करें तो, एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले कविता घई एक मेकअप और हेयर स्टाइलिस्ट हुआ करती थी, जिन्होंने बीते साल 2015 में टीवी सीरियल दोस्ती यारियां और मनमर्जियां से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जिसमें अपने निभाए गए पियाली के किरदार से उन्हें काफी सफलता और लोकप्रियता हासिल की थी और छोटे पर्दे का एक पॉपुलर चेहरा बन गई थी|
टीवी सीरियल्स के अलावा कविता घई कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी है, जिसमें वीरे दी वेडिंग, ठग्स ऑफ हिंदुस्तान और लव आज कल 2 जैसी कुछ फिल्मों के नाम शामिल है| पर, टीवी इंडस्ट्री के मुकाबले उन्हें फिल्मी दुनिया में उतनी अधिक सफलता और कामयाबी हासिल नहीं हो पाई|
अगर अभिनेत्री की निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो, उन्होंने मनोज घई के साथ शादी रचाई है और आज एक्ट्रेस अपनी शादी से दो बेटियों की मां भी बन चुकी हैं, जिनके नाम ओरवाना और अहाना है| वर्तमान समय में कविता घई की उम्र 57 साल हो चुकी है, पर आज भी उनके लुक्स और उनकी फिटनेस को देखकर इस बात का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है, क्योंकि एक्ट्रेस ने आज अपनी फिटनेस को काफी शानदार तरीके से मेंटेन किया हुआ है और आज वह नियमित तौर पर अपनी फिटनेस को मेंटेन करने के लिए योगा और वर्कआउट भी करती हैं|
सोशल मीडिया पर भी आज कविता घई काफी एक्टिव रहती हैं और सोशल मीडिया के जरिए अक्सर ही एक्ट्रेस अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं, जिनकी वजह से सोशल मीडिया और इंटरनेट पर अपने फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं और इसी वजह से सोशल मीडिया पर काफी अच्छी फैन फॉलोइंग भी मौजूद है|