निर्देशक रामानंद सागर द्वारा निर्देशित बेहद ही शानदार और लोकप्रिय धार्मिक धारावाहिक रामायण में कैकई के किरदार को निभाती नजर आई अभिनेत्री पद्मा खन्ना ने अपने किरदार को बेहद ही शानदार तरीके से निभाया था, जिस वजह से असल जिंदगी में भी कई लोगों के दिल में उनकी छवि क्या कई जैसी ही बन गई थी| हालांकि, टीवी इंडस्ट्री में अभिनेत्री इतनी अधिक कामयाब रहें, लेकिन उन्हें बॉलीवुड में उतनी अधिक सफलता हासिल नहीं हो सकी, पर उनके फिल्मी कैरियर में कुछ सफल फिल्में जरूर शामिल है, जैसे कि सौदागर, जिसने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इनके साथ नजर आए थे|
अगर वर्तमान समय की बात करें तो अभिनेत्री की उम्र पूरे 73 साल हो चुकी है, और ऐसे में आज की इस पोस्ट के जरिए हम इन्हीं के बारे में बात करने जा रहे हैं और आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर अभिनेत्री अब कहां है और क्या कर रही हैं…
बता दे, बीते काफी लंबे वक्त से अभिनेत्री पद्मा खन्ना एक्टिंग की दुनिया से दूर है और कई सालों पहले ही वह अमेरिका में शिफ्ट हो गई थी| अपने एक इंटरव्यू के दौरान हुई बातचीत में उन्होंने इस बात का जिक्र किया था कि शादी के बाद उन्हें अपने पति के साथ अमेरिका जाना पड़ा, जिसके पीछे बड़ी वजह बच्चों की पढ़ाई थी और फिर दोबारा अभिनेत्री भारत नहीं लौट पाई|
असल जिंदगी की बात करें तो उन्होंने फिल्म डायरेक्टर जगदीश एल सीडाना के साथ शादी रचाई थी, और फिर अपनी शादी के बाद यह अमेरिका के न्यूजर्सी में शिफ्ट हो चुकी है| आज अभिनेत्री एक बेटे की मां भी बन चुकी हैं, जिनका नाम अक्षर है| नेत्री के पति जगदीश के लिए यह शादी उनकी दूसरी शादी है, और अपनी पहली शादी से भी वह एक बेटी के पिता थे, जिनका नाम नेहा है|
साल 1990 में अभिनेत्री ने इंडियानिका नाम से यूएस में अपनी एक डांस एकेडमी भी स्टार्ट की थी जहां वह बच्चों और बड़ों को क्लासिकल डांस सिखाती हैं| इस एकेडमी की शुरूआत अभिनेत्री ने अपने पति के साथ मिलकर की थी, जो अब इस दुनिया में मौजूद नहीं है| ऐसे में अब डांस एकेडमी के साथ-साथ घर की जिम्मेदारियां भी अभिनेत्री पर ही आ गई है, हालांकि, आज वह अपने बेटे और बेटी के साथ मिलकर अपने डांस एकेडमी काफी अच्छी तरह चला रही हैं, और यही उनकी एक इनकम की एक बड़ी सोर्स भी है|
बात करें अगर अभिनेत्री पद्मा खन्ना के एक्टिंग कैरियर की, तो महज 12 साल की उम्र में उन्होंने भोजपुरी फिल्म भैया के जरिए एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, लेकिन साल 1970 में उन्हें सबसे बड़ा ब्रेक मिला| दरअसल, अभिनेत्री को फिल्म जॉनी मेरा नाम में एक डांस नंबर करने का मौका मिला था, जिसके बाद अभिनेत्री ने गजब की लोकप्रियता हासिल की और एक सफल अभिनेत्री भी बन गई|
बात करें अगर अभिनेत्री पद्मा खन्ना के बॉलीवुड कैरियर की, तो इन्हें हीर रांझा, दोस्ताना, रामपुर का लक्ष्मण, दाग, सौदागर, जोशीला, हेरा फेरी, घर संसार, नूरी और लोफर जैसी एक से बढ़कर एक शानदार बॉलीवुड फिल्मों में देखा गया|