रियलिटी शोज का क्रेज गुजराती वक्त के साथ दर्शकों के बीच लगातार बढ़ता जा रहा है और वर्तमान समय में टीवी पर काफी सारे सिंगिंग, कॉमेडी , स्टंट और डांस रियलिटी शो प्रसारित किए जा रहे हैं जोकि दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हैं और साथ ही इन रियलिटी शो के माध्यम से देश के तमाम टैलेंटेड लोगों को अपना हुनर दिखाने का और अपना सपना साकार करने का एक नया प्लेटफार्म भी मिल गया है| इन रियलिटी शो के बदौलत आज इंडस्ट्री में कई लोग बेशुमार नाम और शोहरत कमा रहे हैं|

आज हम बात करने जा रहे हैं टीवी के मोस्ट पॉपुलर और चर्चित डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने जूनियर’ की जिसका हाल ही में बीते रविवार को बेहद ही शानदार अंदाज में ग्रैंड फिनाले संपन्न हुआ है| इस बार ‘डांस दीवाने जूनियर’ की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम पर आदित्य पाटिल इसरो रियलिटी शो के विजेता बने हैं| वही जिस वक्त आदित्य अपने कोरियोग्राफर प्रतीक उटेकर के साथ ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ की ट्रॉफी उठा रहे थे उस वक्त वह काफी गर्व महसूस कर रहे थे और उनकी आंखों में इस जीत की खुशी साफ झलक रही थी| आदित्य पाटिल को इस चमचमाती ट्रॉफी के साथ-साथ 20 रुपयों की नगद राशि भी जीती है|

आदित्य ने कहा कि अपने जीते हुए पैसे अपने दादा जी को देना चाहते हैं और उन्होंने अपने जीत का क्रेडिट भी अपने दादाजी को ही समर्पित किया है| आपको बता दें अपने एक इंटरव्यू के दौरान आदित्य ने कहा था कि,” मेरे दादाजी हमेशा से ही यह चाहते थे कि मैं इस शो का विजेता बन हूं और मुझे जीता हुआ देखना चाहते थे, आज मैं ये जीती हुई ट्रॉफी अपने दादा जी को समर्पित कर रहा हूं| इसके साथ ही मैं प्रतीक सरका बेहद आभारी हूं क्योंकि वह हमेशा से मेरे प्रेरणा रहे हैं और प्रयास करने के लिए मुझे प्रेरित करते रहे, हमेशा मेरा समर्थन किया और मुझे डांस करना सिखा रहे हैं.. आज मैं इस मुकाम तक पहुंचा हूं तो वह सिर्फ प्रतीक सर की वजह”|

वही आदित्य से जब यह सवाल पूछा गया कि उन्होंने 2000000 रुपए का इनाम जीता है वह इस राशि का क्या करेंगे..? इस सवाल का जवाब देते हुए आदित्य ने कहा कि मैं अपनी जीत की रकम अपने दादाजी को दूंगा ताकि वह एक बड़ा सा घर खरीद सके..”| आदित्य के इस बात में सभी का दिल जीत लिया था और हर कोई आदित्य के डांस और उनकी मासूमियत का फैन हो गया है| गौरतलब है कि आदित्य को डांस सिखाने में उनके दादाजी का सबसे ज्यादा योगदान रहा है और उन्होंने ही आदित्य को डांस की दुनिया में अपना करियर बनाने के लिए प्रेरित किया है|

आदित्य ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का भी खुलासा किया था कि उनके दादाजी उन्हें रोजाना डांस क्लास ले जाया करते थे और उनका हौसला भी बढ़ाते थे| आपको बता दें आदित्य पिछले 2 साल से अपने माता पिता के साथ मुंबई में रह रहे हैं और वही इनके दादा और दादी सूरत में रहते हैं|आदित्य के सबसे फेवरेट एक्टर टाइगर श्रॉफ है और आदित्य का टाइगर श्रॉफ से मिलने का सपना भी डांस दीवाने जूनियर्स के सेट पर ही पूरा हुआ था”|

आदित्य जब पहली बार टाइगर श्रॉफ से मिले थे तब उन्होंने कहा था कि मैंने कभी अपने जिंदगी में सोचा भी नहीं था कि मैं 1 दिन टाइगर सर से मिल पाऊंगा परंतु इस शो ने मेरे इस सपने को भी पूरा कर दिया| कोरियोग्राफर प्रतीक भी आदित्य पाटिल की जीत से बेहद खुश है और उन्होंने इस जीत का श्रेय आदित्य के कड़ी मेहनत और समर्पण को दिया है|

 

By Anisha