एक बस में राजस्थानी ताऊ सफ़र कर रहा था.
तभी साथ वाले मुसाफिर ने बीड़ी जलाई
और धुंआ ताऊ की ओर छोड़ दिया.
ताऊ कुछ नहीं बोला!
अचानक खिड़की से आई तेज़ हवा के कारण बीड़ी से एक
चिंगारी निकली और ताऊ की नई धोती जल गयी.
ताऊ फिर भी शांत रहा!
ये सब देख रहे मुसाफिर को शर्म आ गई और
सोचा कितना सबर वाला नेक इंसान है.
उसने माफ़ी मांगने के अंदाज़ में पूछा, “किस गांव के हो ताऊ?”
ताऊ- क्यों अब गावं भी फुंकेगा के!!
कर्मचारी- साहब, आप ऑफिस में शादीशुदा आदमियों को ही क्यों रखते हो?
साहब- क्योंकि उन्हें बेइज्जती सहने की आदत होती है और
घर जाने की जल्दी भी नहीं होती
संता- एक हाथी लाइन में खड़ा था. अचानक ही पीछे मुड़कर
उसने चींटी से कुछ कहा…बताओ क्या कहा होगा?
बंता- मुझे क्या पता
संता- मैडम प्लीज, पीछे से धक्का मत मारो
लड़की अपनी जेब में आईफोन 10 डालकर रास्ते पर
चल रही थी तभी उसका पैर फिसला और गिर पड़ी.
कुछ खटाक से टूटने की आवाज़ आई, दिल थाम कर लड़की
बोली, “भगवान् करे हड्डी हो”
बंता अपनी बीवी के साथ कॉफी हाउस गया.
बंता(बीवी से)- कॉफी जल्दी पी, नहीं तो ठंडी हो जाएगी!
बीवी- तो क्या हुआ जी?
बंता- मेन्यू कार्ड नहीं देखा तूने!
हॉट कॉफी- 15 रुपए
कोल्ड कॉफी- 45 रुपए
एक सत्संग के दौरान संत प्रवचन करते हुए..
संत- जो इस जन्म में नर है वो अगले जन्म में भी नर ही
होगा और जो इस जन्म में नारी है वो अगले जन्म में भी नारी होगी.
इतने में एक बुढ़िया उठ कर जाने लगी…
संत- कहां जा रही हो ऐसे उठ कर?
बुढ़िया- जब अगले जन्म में भी रोटियां ही बनानी है तो सत्संग सुन कर क्या फायदा
एक व्यक्ति दारु पीकर कार चला रहा था..
अचानक उसकी कार एक खंभे से टकरा गई.
पुलिस- बाहर निकल, व्यक्ति- माफ कर दो साहब जी
पुलिस- दारू पी के गाड़ी चलाता है, मुंह खोल
व्यक्ति- अरे नहीं साहब, पहले से खूब पी रखी है
और कितना पिलाओगे
पिता ने पुत्र से कहा- जब मैं तुम्हारी उम्र का था तो
कभी झूठ नहीं बोलता था
पुत्र- कृपया बताइए कि जब आपने झूठ बोलना शुरु किया
तब आपकी उम्र क्या थी?
संता नया कलर टी.वी. लाया और पानी में डूबोने लगा.
बंता ने देखा तो पूछा, “ये तुम क्या कर रहे हो?”
संता- चेक कर रहा था कि कहीं रंग तो नहीं निकल रहा
क्योंकि अभी गारंटी में है…
बचपन से स्मार्ट हूं पर कभी घमंड नहीं किया.
बच्चा- मां, मैं कैसे पैदा हुआ था?
मां- मैंने एक बॉक्स में मिठाई डालकर रख दी थी,
कुछ दिन बाद उसमें से मुझे तुम मिले
बच्चे ने चेक करने के लिए ठीक वैसा ही किया..
कुछ दिन बाद जब उसने जा कर देखा तो उसमें एक कॉकरोच था.
बच्चा (गुस्से)- दिल तो करता है कि तुझे अभी चप्पल से मार दूं,
पर क्या करूं..औलाद है तू मेरी!!
पहला दोस्त- ओये सुन! सेकंड इयर का रिजल्ट आ गया क्या?
दूसरा दोस्त- हां, आ गया और अब तमीज से बात कर.
पहला दोस्त- क्यों?
दूसरा दोस्त- क्योंकि अब मैं तेरा सीनियर हूं.