बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की आगामी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ जल्द ही 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है| आमिर खान के इस फिल्म में उनके ऑपोजिट बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान नजर आएंगी | बता दे जहां एक तरफ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में जहां आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज होने जा रही है वही दूसरी तरफ बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म मेकर आनंद एल रॉय के निर्माण और निर्देशन में बनी अक्षय कुमार स्टारर फिल्म रक्षाबंधन भी रिलीज होने वाली है और अगस्त महीने में बॉलीवुड इतिहास का सबसे बड़ा क्लैश भी सिनेमाघरों में देखने को मिलने वाला है|

वहीं आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के रिलीज से पहले ही इस फिल्म को काफी ज्यादा विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है और सोशल मीडिया पर भी आमिर खान की इस फिल्म को बायकॉट करने की मांग भी काफी बढ़ गई है| वर्तमान समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के फिल्म फ्लॉप करवाने की पूरी कोशिश में लगे हुए हैं और वही कुछ लोगों का तो ऐसा भी मानना है कि आमिर खान की फिल्म देखने का मतलब है केवल पैसों की फिजूलखर्ची|

ऐसे में सोशल मीडिया पर आमिर खान के इस फिल्म के विरोध में लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है जिसमें से बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स अपनी योजनाओं के बारे में भी बता रहे हैं कि वह आमिर खान की फिल्म देखने की बजाए टिकट का पैसा कहां खर्च करना पसंद करेंगे| तो आइए जानते हैं आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की फिल्म पर लोगों की किस तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है

1) आमिर की फिल्म देखने की बजाए रक्षा बंधन के त्योहार पर पैसा खर्च करें

आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को सिनेमाघरों में रिलीज होने में अभी हफ्ते भर का समय बचा है परंतु अभी से इस फिल्म को बायकॉट करने की मांग बढ़ती जा रही है| वही बहुत से लोगों का अभी से यह कहना है कि इस फिल्म को देखना मतलब फिजूलखर्ची करना है|

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि,” 11 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार है और इसे दिन आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज होगी तो ऐसे में सिनेमा घर जाकर पैसे खर्च करने के बजाय अपने भाई होने का कर्तव्य निभाएं और गरीब बहनों से राखी बंधवा कर उन्हें नेग दे |वही सोशल मीडिया पर एक और यूजर ने फिल्म लाल सिंह चड्ढा के विरोध में अपनी सलाह देते हुए दिखा है कि,” लाल सिंह चड्ढा फिल्म देखने के बजाय मैं तो कहता हूं कि 20 कुत्तों को बिस्कुट खिला दो.. चड्ढा से ज्यादा मजा आ जाएगा..”|

2) लाल सिंह चड्ढा देखने की बजाए अच्छा होगा कि अनाथ आश्रम में दान कर दें पैसे

वही सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने आमिर खान की इस फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि 11 अगस्त को इस फिल्म का टिकट खरीदने के बजाय पैसों को दान पुण्य के काम में लगाएं..| सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा है कि,” कहा जाता है कि ₹20 का दूध शिवलिंग पर चढ़ाने से ज्यादा अच्छा होता है कि किसी गरीब को दान दे दे वैसे ही हर सनातनी को अब एक ही स्वर में यह बात कहनी चाहिए कि आमिर खान की इस मूवी का टिकट खरीदने के बजाय गरीब और जरूरतमंदों की मदद कर उनकी सहायता करें और पुण्य कमाए जिससे मन को भी शांति मिलेगी|

3) लाल सिंह चड्ढा की बजाए फॉरेस्ट गंप देखिए

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने तो अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह लिखा है कि,” मैं तो कहता हूं कि फॉरेस्ट गंप भी उसी दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और उसी दिन यह भी क्लियर हो जाएगा की कौन सी फिल्म देखने लायक है और कौन सी नहीं..”|इस तरह से सोशल मीडिया पर आमिर खान की अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा काफी ज्यादा चर्चाओं में बनी हुई है और लोग इस पर अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं|

By Anisha