बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को वैसे तो हिंदी फिल्म जगत में उनकी हिट, सुपरहिट और ब्लाकबस्टर फिल्मों के लिए जाना जाता है लेकिन आज की अपनी इस पोस्ट में हम आपको इनके कैरियर की कुछ ऐसी फिल्में बताने जा रहे हैं जो बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी…
बड़ा कबूतर
अमिताभ बच्चन की यह फिल्म साल 1973 में आई थी इसमें इनके साथ अभिनेता अशोक कुमार और अभिनेत्री हेलन भी नजर आए थे|
अग्नि वर्षा
साल 2002 में आई फिल्म अग्नि वर्षा मैं अमिताभ बच्चन को भगवान के रूप में दिखाया गया था जिसमें इनके साथ रवीना टंडन और जैकी श्रॉफ नजर आए थे|
एक नजर
अमिताभ बच्चन को साल 1972 में अभी पत्नी जया बच्चन के साथ फिल्म एक नजर में देखा गया था| हालांकि, यह फिल्म सफल नहीं हो पाई|
बंधे हाथ
साल 1973 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म बंधे हाथ मैं उनके साथ एक्ट्रेस मुमताज भी नजर आई थी| लेकिन इन दोनों सितारों के बावजूद यह फिल्म असफल रही|
हम कौन है
अमिताभ बच्चन की ये फिल्म साल 2004 में रिलीज हुई थी जिसमें उनके साथ डिंपल कपाड़िया और धर्मेंद्र जैसे शानदार सितारे नजर आए थे लेकिन यह एक फ्लॉप फिल्म साबित हुई|
गंगा देवी
फिल्म गंगा देवी में अमिताभ बच्चन को भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ के साथ देखा गया था लेकिन यह अभिनेता की एक ऐसी फिल्म रही जिसके बारे में कई फैंस को पता तक नहीं चला|
रास्ते का पत्थर
अमिताभ बच्चन को साल 1972 में आई इस फिल्म में अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के साथ देखा गया था| पर दो सुपरस्टार्स के बावजूद यह फिल्म उतनी अधिक सफल नही रही|
पान खाए सैंया हमार
रेखा और अमिताभ की जोड़ी को वैसे तो हिट या सुपरहिट फिल्मों में ही देखा गया है लेकिन फिल्म पान खाए सैंया हमार इस जोड़ी की कुछ असफल फिल्मों में शामिल रही|
साधु संत
अमिताभ बच्चन की यह फिल्म 2019 में रिलीज होने वाली थी लेकिन बाद में लोगों का रिएक्शन देखते हुए इसे कभी रिलीज ही नहीं किया गया|
अक्का-लीडर
फिल्म ‘अक्का-लीडर’ में अमिताभ बच्चन के साथ उनकी पत्नी जया बच्चन की नजर आई थी लेकिन यह फिल्म भी अमिताभ बच्चन के कैरियर की फ्लॉप फिल्म्स में शामिल रही|
गंगोत्री
अमिताभ बच्चन की फिल्म गंगोत्री भोजपुरी फिल्म थी जिसमें अभिनेता को बड़ी बड़ी मूछों के साथ एक अलग ही लुक में देखा गया था|
यार मेरी जिंदगी
अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा की जोड़ी एक और फ्लॉप फिल्म में नजर आ चुकी है जो कि फिल्म ‘यार मेरी जिंदगी’ रही|
दिल जो भी कहे
अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘दिल जो भी कहे’ साल 2005 में रिलीज हुई थी और यह फिल्म इनके कैरियर की एक सुपर फ्लॉप फिल्म रही|
सूरमा भोपाली
अमिताभ बच्चन की फिल्म सूरमा भोपाली साल 1988 में रिलीज हुई थी पर कई लोगों को तो इस फिल्म का नाम तक मालूम नहीं हो पाया|
विलायती बाबू
अमिताभ बच्चन की फिल्म विलायती बाबू भी उनके कैरियर की एक फ्लॉप फिल्म साबित हुई|
बेशर्म
साल 2013 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म बेशर्म उनके कैरियर की एक बेहद फ्लॉप फिल्म रही थी|
अलादीन
अमिताभ बच्चन की साल 2009 में आई फिल्म अलादीन बुरी तरह फ्लॉप हुई थी| हालांकि, अमिताभ बच्चन के साथ इस फिल्म में अभिनेता रितेश देशमुख को भी देखा गया था|