हिंदी फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन आज न केवल हिंदी फिल्म जगत के एक बेहद मशहूर और सफल अभिनेता के रूप में अपनी पहचान रखते हैं, बल्कि इसके साथ-साथ आज अमिताभ बच्चन फिल्मों में थोड़ा असक्रिय होने के बाद भी अक्सर खबरों और सुर्खियों में नजर आते रहते हैं|

ऐसे में आज यह कहना भी गलत नहीं होगा कि अब अमिताभ बच्चन का फिल्मों में नजर आना या फिर ना आना, उनकी लोकप्रियता पर कोई अधिक प्रभाव नहीं डालता और इसी वजह से अमिताभ बच्चन आज भी अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ की वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं|

अगर असल जिंदगी की बात करें तो, अमिताभ बच्चन ने 3 जून, 1973 को बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन के साथ शादी रचाई थी और आज इन दोनों की शादी को तकरीबन 49 साल पूरे हो चुके हैं| और आज 3 जून, 2022 की तारीख को अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन अपनी शादी की सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं|

ऐसे में इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ शादी की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है, जो अब सोशल मीडिया के साथ-साथ इंटरनेट पर भी काफी तेजी से वायरल हो रही है और फैंस के बीच काफी चर्चा का विषय भी बनी हुई है|

इस तस्वीर की बात करें तो, अपनी शादी की इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन दूल्हे के लुक में नजर आ रहे हैं, और वहीं दूसरी तरफ तस्वीर में उनकी पत्नी जया बच्चन लाल रंग के जोड़े में गजब की खूबसूरत दिख रही हैं, जिसमें यह दोनों एक दूसरे संग मिलकर शादी की रस्में निभाते हुए नजर आ रहे हैं|

अपनी शादी की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा है कि जया की और उनकी विवाह जयंती पर उन्हें जो स्नेह और आदर प्रदान किया गया है, उसके लिए वह सभी को हाथ जोड़कर प्रणाम कर रहे हैं और धन्यवाद दे रहे हैं| अंत में अमिताभ बच्चन ने लिखा है कि वह सभी को उत्तर नहीं दे पाएंगे, इसलिए यहां प्रतिक्रिया, प्रतिवचन स्वीकार करें…

खास बात यह है कि, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को शादी की सालगिरह के इस खास मौके पर उन्हें उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा ने भी मैरिज एनिवर्सरी की बधाइयां और शुभकामनाएं दी हैं, और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने नाना नानी की कुछ अनदेखी तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्हें सालगिरह की बधाइयां दी हैं|

अगर अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की लव स्टोरी की बात करें तो, फिल्म गुड्डी के सेट पर सबसे पहली बार इन दोनों सितारों की मुलाकात हुई थी| और फिर बॉलीवुड फिल्म जंजीर की शूटिंग के दौरान लव स्टोरी में एक बड़ा मोड़ आया था|

दरअसल, फिल्म की सफलता के बाद दोनों फ्रेंड्स के साथ लंदन जाना चाहते थे| पर अमिताभ बच्चन के पिता ने ऐसा कहा था कि अगर वह जया बच्चन के साथ लंदन जाना चाहते हैं तो, बिना शादी के ऐसा होना मुमकिन नहीं है| और ऐसे में 3 जून, 1973 को इन्होंने एक दूसरे संग शादी का फैसला लिया था|

By Anisha