साल 1975 में रिलीज हुई, बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले हिंदी फिल्म जगत की कुछ यादगार फिल्मों में शामिल है| इस फिल्म की बात करें तो, इसमें कई एक से बढ़कर एक बॉलीवुड सितारे नजर आए थे, और इसके अलावा इस फिल्म में कई ऐसे डायलॉग भी सुनने को मिले थे, जो फिल्म के रिलीज हुए इतना वक्त गुजरने के बावजूद आज भी लाखों लोगों की जुबान पर है, जिनमें खासतौर पर फिल्म के विलन गब्बर सिंह के डायलॉग शामिल हैं|

ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको उसी अभिनेता से मिलाने जा रहे हैं, जिन्होंने शोले फिल्म में गब्बर सिंह के किरदार को निभाया था| यह अभिनेता कोई और नहीं बल्कि गुजरे 70 और 80 के दशक में एक विलेन के रूप में उभरे दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता अमजद खान थे, जिन्होंने अपने फिल्मी कैरियर में न केवल का एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, बल्कि अपने दमदार अभिनय से लाखों दिलों पर राज करते भी आए हैं|

अगर असल जिंदगी की बात करें तो, अमजद खान ने साल 1972 में शेहला खान के साथ शादी रचाई थी, लेकिन अगर अभिनेता की लव स्टोरी पर नजर डालें तो यह भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है| और ऐसे में अपनी इस पोस्ट के जरिए हम आपको अमजद खान की पूरी प्रेम कहानी बताने जा रहे हैं… अगर पहली मुलाकात की बात करें तो, जब अमजद खान ने पहली बार शेहला खान को देखा था, तब उनकी उम्र महज 14 साल की थी| तो वहीं दूसरी तरफ अमजद खान उन दिनों कॉलेज में पढ़ते थे और क्योंकि अमजद खान के पड़ोसी हुआ करते थे इसलिए अक्सर दोनों एक साथ ही खेलने जाया करते थे| और इसी दौरान दोस्ती के साथ-साथ अमजद खान शेहला खान से प्यार करने लगे|

ऐसे में एक दिन अंजद खान ने शेहला खान से उनकी उम्र पूछा, तो उन्होंने बताया कि मेरी उम्र अभी 14 साल है| ऐसे में अमजद खान ने उनसे कहा कि-‘ तुम जल्दी से बड़ी हो जाओ, मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं’|

इस बात का खुलासा खुद अमजद खान की पत्नी शेहला खान ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था|इंटरव्यू में शेहला खान ने यह भी बताया था कि अमजद खान नहीं सबसे पहले उनके घर पर शादी का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन क्योंकि उन दिनों उनकी उम्र काफी कम थी इसलिए उनके परिवार के लोगों ने अमजद खान के शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था|

लेकिन, सबके बाद भी अमजद खान और शेहला एक दूसरे से गुपचुप तरीके से मिलते रहे, और गुजरते वक्त के साथ परिवार की तरफ से भी शादी की मंजूरी मिल गई|

दोनों परिवारों से शादी की मंजूरी मिलने के बाद आखिरकार साल 1972 में अमजद खान और शेहला खान हमेशा के लिए एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए| अपनी शादी के लगभग 1 साल बाद, यानी साल 1973 में शेहला खान ने एक बेटे को जन्म दिया था, जिनका नाम शादाब खान है| वहीं अगर अमजद खान की कहे तो, अभिनेता साल 1992 में हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए|

By Akash