एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से जुड़े सितारों को अक्सर किसी न किसी वजह से मीडिया और लाइमलाइट में देखा जाता है, और कई बार तो यह सितारे फिल्मी दुनिया से दूर होने के बाद भी अपने चाहने वालों के बीच चर्चाओं का विषय बने रहते हैं| ऐसे में हमारी आज की यह पोस्ट भी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की एक ऐसी अभिनेत्री से जुड़ी हुई है, जिन्हें फिल्मों में नजर आए हुए आज काफी वक्त गुजर चुका है, पर अगर अभिनेत्री की लोकप्रियता पर नजर डालें तो, फिल्मी दुनिया में उनके असक्रिय होने का इस पर कोई अधिक प्रभाव नहीं पड़ा है और ऐसे में इसी कारण अक्सर वो खबरों और सुर्खियों में भी छाई रहती हैं|
यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि अनु अग्रवाल है, जो बॉलीवुड की आईकॉनिक फिल्म आशिकी में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थी| सबसे पहले अगर आशिकी फिल्म की बात करें तो, यह इंडस्ट्री की कुछ ऐसी फिल्मों में शामिल है, जिसके सींस से लेकर गानों और डायलॉग तक सभी चीजों ने फैंस को दीवाना बनाया था और इसी वजह से आज भी यह फिल्म बीते जमाने के दर्शकों के पसंदीदा फिल्मों में शामिल है|
अब अगर अपनी इस पोस्ट के मुख्य विषय पर नजर डालें तो, यह एक्ट्रेस अनू अग्रवाल से जुड़ी हुई है, जो अभी हाल ही में टीवी पर प्रसारित होने वाले बेहद लोकप्रिय और पॉपुलर रियलिटी शो इंडियन आइडल में नजर आए थे, जहां पर अनु अग्रवाल के अलावा फिल्म के लीड अभिनेता राहुल राय, निर्देशक दीपक तिजोरी और सिंगर कुमार सानू भी नजर आए|
लेकिन, इस सब के बाद अब अनु अग्रवाल ने एक ऐसा चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिससे तमाम फैंस के अलावा अन्य लोग भी काफी हैरान है, क्योंकि अनु अग्रवाल ने इंडियन आइडल शो को लेकर ऐसा कहा है कि उन्हें इस दौरान स्क्रीन पर काफी कम दिखाया गया है और कई बार तो उन्हें फ्रेम से बाहर भी कर दिया गया है|ऐसे में अपनी इस अनदेखी से अनु अग्रवाल को काफी तकलीफ हुई है और इसी पर अब उन्होंने अपनी फीलिंग को साझा किया है|
View this post on Instagram
इस बात का खुलासा एक्ट्रेस अनू अग्रवाल ने खुद मीडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि इस दौरान वह राहुल राय के ठीक बगल में बैठी थी, पर कई बार उन्हें फ्रेम से बाहर कर दिया गया| एक्ट्रेस ने आगे कहा कि- शुक्र है कि मैं एक सन्यासी हूं और मुझे बिल्कुल भी अहंकार नहीं है, पर इससे दुख होता है| उन्होंने आगे बताया कि प्रतिभाशाली युवा गायकों से उन्होंने मुलाकात की और उनसे बहुत कुछ बातें की, पर उनके एक शब्द को भी टेलीकास्ट नहीं किया गया|
अंत में उन्होंने कहा कि इस समय उन्हें अधिक दिलचस्पी नहीं है और उन्होंने इसे जाने दिया, क्योंकि वह बिल्कुल भी डिफेंसिव नहीं होना चाहते| अभिनेत्री के मुताबिक और सोनी चैनल को, या फिर एडिट या किसी और को इस बात के लिए दोषी नहीं ठहराना चाहती हैं|
जानकारी के लिए बता दें, एक समय में अनु अग्रवाल फिल्मी दुनिया की कुछ बेहद सफल और चर्चित अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, पर एक एक्सीडेंटने उनके कैरियर को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया क्योंकि वह कई महीने तक कोमा में चली गई थी और जब उन्हें होश आया तो उनका स्टारडम पूरी तरह से जा चुका था|