स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर टीवी का सबसे पॉपुलर म्यूजिकल रियलिटी शो इंडियन आईडल सीजन 12 के  विजेता का नाम घोषित किया  जा चुका है और इस बार इंडियन आइडल 12 के विजेता बने हैं उत्तराखंड के पवनदीप राजन और पवनदीप अपनी मोहक आवाज के जादू से लोगो  का दिल जितने में कामयाब हुए है   और इंडियन आइडल की ट्रॉफी  जीतने के बाद पवनदीप राजन के फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है और वही इंडियन आईडल सीजन 12 की फर्स्ट रनरअप बनी है शो की  पॉपुलर कंटेस्टेंट अरूणिता कांजीलाल  और आज हम आपको अरूणिता कांजीलाल के बारे में कुछ खास बातें बताने वाले हैं

अरूणा कांजीलाल इंडियन आइडल सीजन 12 की  बेहद ही पॉपुलर और लोकप्रिय कंटेस्टेंट रही है और शुरू से ही अरूणिता ने अपनी सुरीली आवाज से हर किसी को अपना दीवाना बनाया है और भले ही अरूणिता कांजीलाल  इंडियन आइडल की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई हो लेकिन  अरूणिता अपने बेहतरीन सिंगिंग टैलेंट के दम पर अनेक उपलब्धियां हासिल की है  और वही अरूणिता इस रियलिटी शो का हिस्सा बनने के बाद काफी ज्यादा पापुलैरिटी भी हासिल कर चुकी है|

बता दे  अरूणिता के गानों से बॉलीवुड के मशहूर सिंगर हिमेश रेशमिया इतना  ज्यादा प्रभावित हुए थे कि उन्होंने शो के दौरान ही अरूणिता को  अपने साथ गाना शूट करने का ऑफर भी दिया था  इसके अलावा बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर बप्पी लहरी भी  अरूणिता के मोहक आवाज से  प्रभावित हुए की  उन्होंने भी अरूणिता को अपने गानों के लिए साइन कर लिया है|

वही  इंडियन आइडल  सीजन 12 की  फर्स्ट रनरअप  बनकर इन तमाम उपलब्धियों को हासिल करने के बाद अरूणिता नहीं अपने एक इंटरव्यू के दौरान यह कहां है कि  वह अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू करने वाली है और इंडियन आइडल की वजह से उनके कई सपने पूरे होने वाले हैं| अरूणिता नहीं अपने इंटरव्यू में कहा कि  इंडियन आईडल सिंगिंग रियलिटी शो की वजह से  उन्हें जनता से बहुत प्यार मिला है और अरूणिता ने कहा कि जब से मैंने गाना गाना शुरू किया है  तब से मेरा एक ही सपना है कि हमारे देश में सिंगिंग स्कूल भी  चलाए जाएं |

अरूणिता ने अपने इस इंटरव्यू में आगे कहा की  इंडियन आईडल जैसे प्लेटफार्म पर परफॉर्म करने के बाद मेरे सपने साकार होते हुए नजर आ रहे हैं और मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि मुझे बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के साथ काम करने का ऑफर प्राप्त हुआ है| अरूणिता ने  आगे कहा  की  मैं ग्रैंड फिनाले वाले दिन बेहद नर्वस थी और इतने बड़े  दिग्गज  कलाकारों के सामने परफॉर्म करना मेरे लिए आसान नहीं था और  इस ग्रैंड फिनाले में मैं अपना सबसे बेस्ट देना चाहती थी  ताकि मेरे माता-पिता को मुझ पर गर्व महसूस हो सके|

अरूणिता ने कहा कि मुझे खुशी है कि दर्शकों को मेरी आवाज और मेरे गाने पसंद आते हैं और मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने मुझे इस मुकाम तक पहुंचने में मेरा साथ दिया है| वही अपने इंटरव्यू के दौरान अरूणिता कांजीलाल ने आइडल के विजेता पवनदीप राजन के बारे में बात करते हुए कहा कि पवनदीप एक बहुत अच्छे इंसान हैं और हम दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं और हम दोनों एक  दूसरे की बातों को बखूबी समझ समझते हैं और एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं|

अरूणिता ने आगे यह भी कहा कि मैं ईश्वर से यही दुआ करती हूं की  मेरी और पवनदीप की दोस्ती यूं ही बनी रहे और आज जो मुकाम पवनदीप ने हासिल किया है उसके लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है और उनके मेहनत का फल उन्हें प्राप्त हुआ है और मैं पवनदीप के जीत से बेहद खुश हूँ |

 

By Anisha