हमारे फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे रहे हैं जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी काबिलियत को साबित करने के लिए काफी मेहनत की है और इन्होंने इंडस्ट्री में अपनी लगन के दम पर अपना नाम बनाया है| अपनी आज की इस पोस्ट में हम एक ऐसे ही अभिनेता से आपको मिलाने जा रहे हैं जिन्होंने अपने कैरियर के शुरुआती दिनों में काफी उतार-चढ़ाव भरे दिनों को देखा था|

यह अभिनेता कोई और नहीं बल्कि असरानी है जिनकी उम्र आज  81 साल हो चुकी है| अभिनेता की बात करें तो इनका जन्म 1 जनवरी 1940 को हुआ था और उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत और मशक्कत की है| असरानी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म गुड्डी से की थी जिसमें एक्ट्रेस जाया भादुरी लीड रोल में नजर आई थी| ऋषिकेश मुखर्जी के पीछे पीछे लगे रहने के बाद असरानी को उनकी है पहली फिल्म मिली थी जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया था लेकिन इस पहली फिल्म के बाद भी उनका संघर्ष जारी रहा|

असरानी ने कोमल नाहटा के एक शो के दौरान बातचीत ने बताया था के लोग उन्हें उन दिनों कमर्शियल एक्टर नहीं समझते थे और ऐसे ही एक अभिनेता गुलजार भी थे| आगे उन्होंने बातचीत के दौरान बताया के एक बार गुलजार उन्हें अपने रिलेटेड एलवी प्रसाद के पास ले गए थे जहां उन्हें देखकर उन्होंने कहा था के असरानी लुक्स के हिसाब से एक हीरो नहीं बल्कि विलन लगते हैं, उन्हें आखिर कैसा रोल दिया जाए|

शो मे असरानी ने बताया के जब पहली बार वह एलवी प्रसाद के पास रील दिखाने के लिए पहुंचे थे तब उन्होंने उनसे कहा था- उनके पास हीरो बहुत हैं, विलन वो लगते नहीं हैं, कॉमेडियन का सवाल पैदा नहीं होता और रोमांटिक सीन वो कर नहीं सकते| ऐसे में वो उन्हें कैसे रोल्स दें यह सब सुनने के बाद उस वक्त असरानी उनके पास से चले गए| इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में नहीं बल्कि सचिन इंडस्ट्री में अपनी काबिलियत आजमाने की सोची| वहां उन्होंने कई बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम किया और फिर गुजरते वक्त के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी उन्हें पहचान मिलने लगी| इस सब के बाद चोपड़ा ने अपनी फिल्म निकाह के लिए चुना| इस बीच बीआर चोपड़ा को कई लोग ऐसा कहने लगे थे के असरानी के लिए यह रोल सही नही है|

पर इस सब के बावजूद भी बी आर चोपड़ा नें अपना फैसला नहीं बदला और आखिरकार उनकी फिल्म निकाह सुपरहिट साबित हुई| उस बॉलीवुड फिल्म के हिट होने के बाद लगभग 5 दशकों तक रानी ने बॉलीवुड में काम किया| साथ ही उन्होंने एक्टिंग के साथ साथ फिल्मों का निर्देशन भी किया और इस काम में भी वह काफी सफल रहे और अपने कैरियर में उन्होंने हम नहीं सुधरेंगे, उड़ान और दिल ही तो है जैसी कई शानदार फिल्मों का निर्देशन किया|

आज भी असरानी को फिल्म शोले में निभाए गए उनके जेलर के किरदार के लिए काफी सराहा जाता है जिसे उन्होंने बेहद शानदार तरीके से निभाया था और फिल्म की सफलता में कहीं ना कहीं उनका भी बड़ा हाथ रहा था|

By Akash