आज 14 सितंबर की तारीख को बॉलीवुड के मल्टी टैलेंटेड अभिनेता आयुष्मान खुराना अपना 37 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं| साल 1984 में चंडीगढ़ के पंजाबी परिवार में जन्मे आयुष्मान खुराना अपने शुरुआती दिनों में एक रेडियो जॉकी हुआ करते थे जिसके बाद ये टीवी रियलिटी शो नजर आने लगे और फिर देखते देखते बॉलीवुड के एक जाने-माने अभिनेता बन गए| ऐसे मैं अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आसमान खुराना के जन्मदिन के खास मौके पर आपको इनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं…

अगर बात करें आयुष्मान खुराना के शुरुआती दिनों की तो एक वक्त कॉलेज के ग्रुप के साथ आयुष्मान खुराना को गोवा जाना था| ऐसा बताया जाता है कि उन दिनों आयुष्मान खुराना के पास स्ट्रिप के लिए पैसे नहीं थे जिस वजह से उन्होंने एक ट्रेन में गाना गाकर इसके लिए पैसे इकट्ठे किए| इसके बाद पैसे इकट्ठे करने के लिए आयुष्मान खुराना अक्सर ट्रेन में गाने लगे और यही से अपना जेब खर्च भी निकालने लगे|

आयुष्मान की बात करें तो इन्होंने महज 17 साल की उम्र में ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा था जिसके बाद आज एक एक्टर के साथ-साथ एक सिंगर और एंकर के रूप में भी यह काफी कामयाबी हासिल कर चुके हैं|

इनके कैरियर की बात करें तो एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले आयुष्मान खुराना एक रेडियो जॉकी हुआ करते थे जो बिग ऍफ़एम पर ‘मान न मान, मैं तेरा आयुष्मान’ नाम के शो को होस्ट किया करते थे आयुष्मान| इसके बाद एमटीवी पर आयुष्मान को बतौर वीजे काम मिला| और फिर डायरेक्टर शूजित सरकार द्वारा आयुष्मान की बॉलीवुड में एंट्री कराई गयी|

आयुष्मान खुराना ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2012 में आई सुपरहिट फिल्म विकी डोनर से की थी और अपनी पहली फिल्म के लिए आयुष्मान को कई अवार्ड मिले थे| इसी फिल्म के बाद आयुष्मान खुराना की किस्मत पलट गई और इन्हें एक के बाद एक फिल्में भी मिलती गयी| इसके बाद आयुष्मान खुराना को ‘नौटंकीसाला’, ‘बेवकूफियां’ और ‘हवाईजादा’  जैसी  फिल्मों में देखा गया पर ये सभी फ़िल्में कामयाब नही हुई|

फिर साल 2015 में आयुष्मान खुराना को फिल्म ‘दम लगाकर हईशा’ में देखा गया जिसके बाद दोबारा से इनका करियर पटरी पर लौट आया और फिर फिल्म शुभ मंगल सावधान में आयुष्मान नजर आये थे| बता दे आयुष्मान खुराना ने इन तमाम फिल्मों के साथ-साथ कई शानदार गानों में भी अपनी आवाज दी है और एक सिंगर के रुप में भी इन्होंने इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया है|

इसके अलावा कर बात करें उनकी निजी जिंदगी की तो लगभग 11 सालों तक ताहिरा कश्यप को डेट करने के बाद साल 2011 में आयुष्मान खुराना ने ताहिरा संग शादी की थी| जानकारी के लिए बता दें  ताहिरा कश्यप और आयुष्मान खुराना की मुलाकात कॉलेज के दौरान हुई थी और उन दिनों आयुष्मान की उम्र महज 16 साल ही थी| हालाँकि आयुष्मान नें जिंदगी में कई उतार चढ़ाव भरे पड़ाव देखे पर उन्होंने ताहिरा का साथ कभी नही छोड़ा|

अगर आज के कहे तो आयुष्मान खुराना दो बच्चों के पिता भी बन चुके हैं जिनमे इनकी एक बेटी और एक बेटा शामिल है|

By Anisha