बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सितारे अपनी बेहतरीन अदाकारी, अपनी खूबसूरती और अपने स्टाइल के लिए जाने जाते हैं  और आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको  बॉलीवुड के कुछ ऐसे सितारों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले अपना नाम बदल लिया  तो  वही हमारे  फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे भी सितारे मौजूद हैं जो कि अपने नाम के साथ  सरनेम  नहीं लगाते तो आइए जानते हैं इस लिस्ट में किन-किन सितारों का नाम शामिल है

धर्मेंन्द्र

गुजरे  जमाने के सुपरस्टार धर्मेंद्र का नाम इस लिस्ट में शामिल है और धर्मेंद्र ने  जबसे फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है तब से  लोग उन्हें इसी नाम से जानते हैं और वही  धर्मेंद्र अपने नाम के पीछे  कभी भी अपना सरनेम नहीं लगाते जबकि धर्मेंद्र का पूरा नाम धर्मेंद्र सिंह  देओल है  और वही धर्मेंद्र भले ही अपने नाम के  पीछे  अपना सरनेम नहीं लगाते लेकिन उनके बच्चे अपने नाम के पीछे  देओल  सरनेम जरूर लगाते हैं|

रेखा

बॉलीवुड की एवरग्रीन अभिनेत्री कही जाने वाली रेखा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और आपको बता दें कि रेखा का असली नाम भानुरेखा गणेशन है और वही  रेखा ने अपने बॉलीवुड कैरियर की शुरुआत करने से पहले  अपना नाम भानुरेखा गणेशन से बदलकर केवल रेखा  रख लिया था  और आज पूरी दुनिया उन्हें रेखा के नाम से ही जानती है|

जितेन्द्र

बॉलीवुड के जाने-माने सुपरस्टार जितेंद्र का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और आपको बता दें जितेंद्र का असली नाम रवि कपूर था  और वही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले जितेंद्र ने अपना का नाम रवि कपूर से बदलकर जितेंद्र रख लिया था और आज जितेंद्र अपने इसी नाम से पूरे दुनिया में मशहूर है|

श्रीदेवी

बॉलीवुड की चांदनी कही  जाने वाली दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और   श्रीदेवी का असली नाम श्री अम्मा यांगर अयप्पन था  और वही श्रीदेवी ने  अपना बॉलीवुड कैरियर शुरू करने से पहले अपना नाम बदलकर श्रीदेवी  रख लिया था और  श्रीदेवी  अपने इसी नाम से दुनिया भर में मशहूर हुई थी|

गोविंदा

बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और गोविंदा भी अपने नाम के पीछे अपना सरनेम नहीं लगाते और आपको बता दें गोविंदा का असली नाम अरुण आहूजा है और जब गोविंदा ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी तब इन्होंने अपना नाम अरुण आहूजा से बदलकर गोविंदा रख लिया था||

काजोल

90 के दशक की जानी-मानी अभिनेत्री काजोल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और काजोल भी अपने नाम के पीछे अपना सरनेम नहीं लगाती जबकि काजोल का पूरा नाम काजोल मुखर्जी है और वही अपने माता-पिता के अलग होने के बाद काजोल ने अपने नाम के पीछे से अपना सरनेम हटा दिया और वह केवल काजोल के नाम से ही दुनिया भर में मशहूर हुई है|

अक्षय कुमार

बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार का नाम भी लिस्ट में शुमार है और अक्षय कुमार का असली नाम राजीव भाटिया था लेकिन जब अक्षय कुमार ने अपने बॉलीवुड कैरियर की शुरुआत की थी तभी उन्होंने अपना नाम राजीव भाटिया से बदलकर अक्षय कुमार रख लिया था और आज पूरी दुनिया अक्षय कुमार के नाम से ही जानती है|

 

By Anisha