कहते हैं  किस्मत के आगे किसी का जोर नहीं चलता और जिसकी किस्मत में जितना लिखा होता है उतना उसे  जरूर मिलता है  फिर चाहे उसके जिंदगी में  कितनी भी मुश्किलें क्यों ना आ जाएं और कुछ ऐसा ही हुआ है हमारे भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के जाने-माने सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ जोकि अपनी कड़ी मेहनत और अपनी किस्मत की वजह से   सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंच गए हैं और आज खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा जगत में अपने दमदार अभिनय की वजह से काफी ज्यादा पॉपुलर रोटी हासिल कर चुके हैं  और आजकल खेसारी लाल यादव इंडस्ट्री के एक बेहद ही दिग्गज अभिनेता बन चुके हैं  और खेसारी लाल यादव काफी ज्यादा नाम और शोहरत कमा रहे हैं|

वही  भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव आज इस मुकाम को हासिल किए हैं वहां तक पहुंचने के लिए अभिनेता ने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है और  अभिनेता का बचपन बेहद ही गरीबी और मुश्किलों में बीता है लेकिन खेसारी लाल यादव ने कभी अपनी जिंदगी में हार नहीं मानी और  और संघर्ष करते रहे और इसी का नतीजा है कि आज खेसारी लाल यादव फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हो चुके हैं और  लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं|  आज के अपने इस लेख में हम आपको खेसारी लाल यादव के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें बताने वाले हैं और इनके संघर्ष की कहानी के बारे में भी बात करने वाले हैं तो आइए जानते हैं

भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव  अपने बेहतरीन अभिनय के साथ-साथ अपनी सादगी भरे अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं और आज खेसारी लाल यादव इंडस्ट्री में इतना बड़ा मुकाम हासिल करने के बावजूद भी अपने पुराने दिनों को भूले नहीं है और  खेसारी लाल यादव ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपने गरीबी के दिनों को याद करते हुए रो पड़े थे और अभिनेता ने अपने इस इंटरव्यू में कहा था कि,” मेरा जन्म एक बहुत ही गरीब परिवार में हुआ था और हमारा घर मिट्टी का था और हम कुल  तीन भाई थे और  चचेरे भाइयों को मिलाकर  हम 7 भाई थे |

खेसारी लाल यादव ने अपने इस इंटरव्यू में बताया था कि  हमारा बचपन बेहद ही गरीबी में बीता था और हमारे पिता चना बेचने का काम किया करते थे और चना  बेचकर  जो भी आमदनी होती थी उसी से हमारा घर परिवार चलता था|  खेसारी लाल यादव ने बताया था कि उनके पिता चना बेचकर उन्हें  कैसेट बनाने के लिए भी पैसे दिया करते थे और शुरुआती दिनों में खेसारी लाल यादव ने जब 2  कैसेट बनाये  तब उनकी  किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया  और उनके  दोनों ही कैसेट फ्लॉप साबित हुए  |

लेकिन इसके बावजूद भी खेसारी लाल यादव ने हार नहीं मानी और उन्होंने तीसरी बार कैसेट बनाने के लिए अपने पिता से ₹8000 मांगे थे और कुछ पैसे खेसारी लाल यादव ने भी जमा किए थे  और यह कैसेट खेसारी लाल यादव ने 25 हजार रुपए में तैयार किया था इनका यह कैसेट सुपरहिट साबित हुआ और इसके बाद खेसारी लाल यादव की किस्मत ऐसी चमकी कि वो रातों-रात सुपरस्टार बन गए और दर्शकों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गए|

वहीं साल 2011 में खेसारी लाल यादव फिल्म “साजन चले  ससुराल” से  अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी और इसके बाद खेसारी लाल यादव अपने कैरियर में जान तेरे नाम, देवरा पर मनवा डोले, नागिन, लहू के दो रंग,सपूत,दूध का क़र्ज़, संसार,तेरी कसम,कच्चे धागे, डमरु संघर्ष और दबंग सरकार जैसी  कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों में काम किया और गजब का स्टारडम हासिल किया है और मौजूदा समय में खेसारी लाल यादव के गिनती भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार के लिस्ट में की जाती है|

By Anisha