हम सभी को अपने जीवन में हमेशा ही हँसते मुस्कुराते रहना चाहिए और अपने लाइफ को खुलकर एन्जॉय करना चाहिए और ऐसे में हम आपके लिए रोजाना की तरह एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद आपका मूड एकदम फ्रेश हो जायेगा तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला

एक आदमी कॉकरोच को मार रहा था….
मरने से पहले कॉकरोच ने आदमी से आखिरी बार बोला- ‘मार दे मुझे……! डरपोक कहीं के….!
तू मुझसे इसलिए चिढ़ता है….क्योंकि तेरी बीवी मुझसे डरती है….
और तुझसे नहीं….!!

पप्पू (अपने पापा संता से)- पापा मुझे 180 सीसी पल्सर बाइक चाहिए….!
संता- बेटा तू 180 सीसी पल्सर ले या 350 सीसी बुल्ट,
पीछा तो तुमने 100 सीसी स्कूटी का ही करना है….!!

बीवी ने नई सिम खरीदी और सोचा कि पति….को सरप्राइज दूंगी….
वह किचन में गई और पति को फोन किया….
बीवी- हैलो डार्लिंग….!
पति (धीरे से बोलते हुए)- तुम बाद में फोन करना, अभी चुड़ैल किचन में है….!
पति का इलाज़ लीलावती अस्पताल में चल रहा है….!!

लड़की अपने बॉयफ्रेंड की बाँहों में लेती थी….
लड़का- कल तो तेरे पापा ने मुझे खाने पे बुलाया है….! लड़की- सच्ची….?
लड़का- हाँ…. सुबह ही मिले थे आज तब बोले….!
लड़की- ओ हाँ, वो श्राद्ध खिलाने के लिए….
कौए नहीं मिल रहे थे ना इसलिए….!!

लड़की का मोबाइल बैलेंस खत्म हो जाता है…
वो Customer Care फ़ोन करती है और पूछती है….
एक मैसेज 10 लोगों को एक साथ भेजना है…..! कैसे भेजू ….?
Customer Care- क्या msg है…..?
लड़की- जानू , मेरा बैलेंस खत्म हो गया है….
जल्दी से 100 का Recharge करवा दो….!!

एक पति द्वारा की गई अब तक की सबसे रोमांटिक तारीफ….
तेरी जुल्फों ने हर तरफ हंगामा मचा रखा है,
कभी दाल में, कभी सब्जी में,
कभी रोटी में कब्जा जमा रखा है….!!

चंपकलाल – यार, मैं अपनी पत्नी की वजह से बहुत परेशान हो गया हूं।
शर्मा जी – क्या हो गया? वो बहुत झगड़ती है क्या?
चंपकलाल – नहीं यार, उसकी याददाश्त बहुत खराब है।
शर्मा जी – क्यों? काम की बातें भूल जाती हैं क्या?
चंपकलाल – अरे नहीं, वो छोटी-छोटी बातें भी याद रखती है।

एक बच्चा रो रहा था, उसके पिता ने रोने का कारण पूछा तो
बच्चा बोला- 10 रुपये दो, तब बताऊंगा…
पिता ने बेटे को 10 रुपये दे दिए और
कहा- अब बताओ बेटे! तुम क्यों रो रहे थे?
बच्चा बोला – मैं तो 10 रुपये के लिए ही रो रहा था, अब मिल गया।

संता अपने पड़ोसी दोस्त बंता से बोला, “अबे आज सुबह तेरे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी।
बंता- मैं उसे अभी सजा देता हूं।
संता- रहने दे भाई, मैंने सजा दे दी है।
बंता- हैरानी से, ‘कैसे?’
संता: मैंने उसके कटोरे का दूध पी लिया।

संता- अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
बंता- मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं।
संता- अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
बंता- तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं!

पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे
संता- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है
पत्नी- क्या गलतफलमी?
संता- यही, ”कि मैं सो रहा था”
… तब से वाकई में संता की नींद गायब है।

संता बंता के घर खाना खा रहा था।
बंता- यार तुम्हारा कुत्ता मुझे काफी देर से घूर रहा है?
संता- जल्दी से खाना खा लो, वरना काट भी लेगा,
क्योंकि तुम खाना उसी के बर्तन में खा रहे हो!

By Akash