क मकान मालिक नए किरायेदार को मकान दिखा रहा था.
मकान मालिक – इसका किराया 700 रुपए होग.
किरायेदार -ठीक है, लेकिन आपके मकान में तो चूहे नाच रहे हैं !
मकानमालिक – तो 700 रुपए में क्या शीला का नाच देखना चाहते हो ?

Boy – शादी करोगी मुझसे ?
Girl – नही में किसी से भी शादी नही करूँगा !
Boy – अच्छा तो तुम्हारा Weight कितना है ?
Girl – शादी का और Weight का क्या कनेक्शन है
Boy – अगर तुम प्यार से नही मानी
तो में तुमको उठ ले जाऊंगा

ग्राहक- तुम्हारी भैंस की एक आंख
खराब है, फिर भी तुम
इसके र25000 मांग रहे हो ।
आदमी- तुम्हें भैंस दूध के लिए चाहिए या
नैन मटक्का के लिए चाहिए?

जज- क्या सबूत है कि जब एक्सीडेंट हुआ,
तब तुम कार तेज़ नहीं चला रहे थे?
कार चालक- साहब,मैं अपनी पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था।
जज- ओह, छोड़ दो इस मासूम को,
ऐसे समय कोई भी गाड़ी तेज़ नहीं चला सकता।

दादी और पोता आपस में बात करते हुए…
दादी- लगता है उस लड़की को लकवा हो गया है.
देख कैसे उसका एक हाथ ऊपर हो रहा है
और मुंह पिचका सा हो गया है.
पोता- दादी लकवा नहीं, वह सेल्फी ले रही है…

एक महिला एक साधु के पास गई और बोली
महाराज! आपने प्रवचन में कहा था,अहंकार ही सबसे बड़ा पाप है।
पर जब मैं आईना देखती हूँ,तो सोचती हूँ मैं कितनी सुंदर हूँ
तो मुझे बहुत अहंकार हो जाता है,मैं क्या करूँ?साधु ने कहा- बेटी…यह अहंकार नहीं, गलतफहमी है
और गलतफहमी कोई पाप नहीं.

 

प्राइमरी स्कूल में मैडम जी गहरी नींद में सो रही थी
तभी कलेक्टर साहब आ गये
मैडम जी पकड़ी गयी..बहुत देर उठाने के बाद जब मैडम की नींद खुली
नींद खुलते ही मैडम कलेक्टर को देखते हुए बोली
तो बच्चों समझ गए ना , कुंभकर्ण ऐसे सोता था
कलेक्टर साहब बेहोश

 

कंप्यूटर इंजीनियरिंग की लड़की को किसी लड़के ने छेड़ा,
उसका गुस्सा ऐसे निकला –अरे ओ पेन ड्राइव के ढक्कन, पैदाइशी Error,
Virus के बच्चे, Excel की Corrupt File,
ऐसा Click मारूंगी कि ज़मीन से Delete हो कर…,
कब्र में Install हो जायेगा…!
समझे.

 

जेलर– सुना है की तुम शायर हो कुछ सुनाओ यार
कैदी– पेश करता हूँ साहेब
गम ए उल्फत मे जो जिन्दगी कटी हमारी,
जिस दिन जमानत हुई जिन्दगी खतम तुम्हारी
जेलर– अरे बंसी वो डंडे में तेल लगा कर लाना
ये अभी तक नहीं सुधरा है।

 

एक कंजूस बनिया लड़का को बनिया लड़की से प्रेम हो गया,
बनिया लड़की: – जब पिताजी सो जाएगें, तो मै गली मे सिक्का फेंकुंगी,
आवाज सुनकर तुरन्त अन्दर आ जाना,
लेकिन लड़का सिक्का फेंकनें के एक घन्टे बाद आया,
लड़की: – इतनी देर क्यो लगा दी,लड़का: – वो मै सिक्का ढुँड रहा था,
लड़की: – अरे पागल वो तो धागा बाँधकर फेका था, वापस खिच लिया|

चचा वोट डालकर बाहर आए,
और पोलिंग एजेंट से पूछा – तेरी चाची वोट डाल गई क्या?
एजेंट ने लिस्ट चेक कर के कहा – जी चचा वह वोट डाल गई!
चचा भरे गले से बोले- जल्दी आता तो शायद मिल जाती!
पोलिंग एजेंट – क्यो चाचा आप साथ नही रहते?
चचा: बेटा उसे मरे हुए 15 साल हो गए ,हर बार वोट डालने आती है पर मिलती नहीं!

By Anisha