हंसना हम सबके सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है और इसीलिए हमे हंसने मुस्कुराने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहिए और इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है और हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है आइये शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

 

पप्पू- पापा….! आप अंधेरे से डरते हैं…..?
पापा- नहीं बेटा…..!
पप्पू- बादल, बिजली और शोर से……?
पापा- बिल्कुल नहीं….!
पप्पू- इसका मतलब है पापा….आप मम्मी को छोड़कर किसी से भी नहीं डरते हैं….!!

 

एक बच्चे ने दूसरे बच्चे से पूछा – क्या तुम चीनी भाषा पढ़ सकते हो?
दूसरे बच्चे ने कहा – हां!
पहला बच्चा – कैसे?
दूसरा बच्चा – अगर वो हिंदी या अंग्रेजी में लिखी हो तो।

पत्नी- आज मैंने तुम्हारे लिए एक स्पेशल डिश बनाई है, खाते ही गर्मी गायब।
पति- ऐसा क्या बना दिया तुमने यार?
पत्नी- नवरत्न तेल में पकौड़े।

पति सुबह बैठकर अखबार पढ़ते हुए जोर से बोला – पत्नी फेंको,
लैला उठाओ…, पत्नी फेंको, लैला उठाओ…
पत्नी- अरे देखो, अखबार में क्या विज्ञापन छपा है… पत्नी फेंको, लैला उठाओ।
पत्नी टेबल पर से चश्मा उठाकर पति को देते हुए ज्यादा खुश नहीं होना है, “पन्नी फेंको थैला लाओ” लिखा है।

पड़ोसन ने पूछा- क्या बहन काढ़ा, विटामिन C, जिंक, स्टीम लगातार
लेने के बाद तुम्हारी इम्युनिटी कितनी बढ़ी….?
जवाब मिला, बहन, इम्युनिटी तो बहुत बढ़ी है पहले हमारी इनसे
लड़ाई में 5-10 मिनिट में सांस फूल जाति,
अब तो हम घण्टे भर आराम से लड़ लेत हैं….!!

संता एक बार अपने ऑटो से एक पहिया निकालने में
जुटा हुआ था. तभी बंता वहां आ जाता है और
संता से पूछता है….बंता- अरे संता, ये ऑटो का टायर क्यों निकाल रहे हो….?
संता (गुस्से से)- तुझे दिखाई नहीं देता क्या वहां बोर्ड में लिखा है…
“पार्किंग केवल दोपहिया वाहनों के लिए है!!”

टीचर (क्लास में उपस्थित छात्रों से)-
बताओ तो जरा, जंगल के जानवर किससे डरते हैं….?
घोंचू- जंगल के राजा शेर से
टीचर ने दूसरा गोला दागते हुए प्रश्न पूछा- और शेर….?
पोंचू- जी आप जैसी हॉट शेरनी से

रमेश: इतनी देर से तुम क्या सोच रहे हो ?
सुरेश: जानते हो कल रात को आंधी में एक टी शर्ट मेरे घर आकर गिर गई.
रमेश: तो इसमें क्या हुआ ?
सुरेश: सोच रहा हूं कि मैचिंग पैंट ले लूं
या फिर एक और आंधी का इंतजार करूं…

सुरेश: कल मेरे घर लुटेरे घुस आए…
नरेश: फिर क्या हुआ ?
सुरेश: वो चिल्ला चिल्ला कर पूछ रहे थे कि सोना कहां है ,सोना कहां है?
मैंने कह दिया किसी भी कमरे मे सो जाओ…

टीचर: वर्षा से सबसे ज्यादा लाभ क्या है ?
बच्चा: हमें…
टीचर: कैसे?
बच्चा: उस दिन विद्यालय का अवकाश हो जाता है.

मास्टरजी (टोपी उतार कर टेबल पर रखते हुए ):
बच्चों टोपी पर निबंध लिखो.
बच्चा: मास्टरजी मैली कुचैली पर
छोटी e की मात्रा लगेगी या बड़ी E की…

एक लड़के ने 4 बार लड़की को प्रपोज किया….लेकिन लड़की नहीं मानी….!
लड़का- देख एक बात Last बार पूछनी है….
लड़की- क्या ?
लड़का- क्या तू चाहती है कि मेरा बेटा तेरी बेटी को छेड़े…..?
लड़की- नहीं, बिल्कुल नहीं…..!
लड़का- तो जल्दी हाँ कर दे, दोनों को भाई बहन बना देते हैं….!!

By Akash