अपनी आज की इस पोस्ट के जरिये हम आपको बॉलीवुड के कुछ जाने माने सितारों के बॉडीगार्ड्स से मिलाने जा रहे हैं और साथ ही बताने जा रहे है के उन्हें इस काम के लिए इन बॉलीवुड इतारों द्वारा कितनी फीस मिलती है …

सलमान खान का बॉडीगार्ड शेरा

बॉलीवुड के शानदार अभिनेता सलमान खान का बाडीगार्ड है शेरा जो आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है| शेरा के कहे तो यह बीते 25 सालों से सलमान के लिए काम कर रहा है और ऐसे में अब यह सलमान खान के लिए उनके फैमिली मेंबर जैसा बन चुका है| बता दे शेरा मिस्टर मुंबई और मिस्टर महाराष्ट्र जैसे बड़े खिताबों को भी अपने नाम कर चुका है और रिपोर्ट की माने तो ऐसा बताया जाता है कि सलमान शेरा को इस जॉब के सालाना तकरीबन दो करोड़ रुपए देते हैं” इसके अतिरिक्त टाइगर सिक्योरिटी के नाम से शेरा अपनी एक एजेंसी भी चलाते हैं|

शाहरुख खान का बॉडीगार्ड रवि

लिस्ट का अगला नाम रवि सिंह है जो बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख के बॉडीगार्ड है बता दें रवि सिंह बीते कई सालों से किंग खान के सिक्योरिटी का ज़िम्मा उठाए हुए हैं| हालांकि सलमान के बाडीगार्ड शेरा की तरह ये अधिक लाइमलाइट में नजर नहीं आते हैं| हालाँकि अगर रवि सिंह की सैलरी की बात करें तो इन्हें 22.5 लाख रुपए प्रतिमा की सैलरी मिलती है जो के सालाना तकरीबन 2.7 करोड़ रुपए के करीब है|

दीपिका पादुकोण का बॉडीगार्ड जलाल

बॉलीवुड की बेहद मशहूर और हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में शामिल दीपिका पादुकोण की सुरक्षा का जिम्मा उनके बॉडीगार्ड जलाल के हाथों में है| बता दे दीपिका जलाल को अपने बॉडीगार्ड की तरह नहीं बल्कि अपने भाई की तरह ट्रीट करती हैं और हर साल रक्षाबंधन पर इसके लिए वो उन्हें राखी भी बांधती है| जानकारी के लिए बता दें दीपिका अपने बॉडीगार्ड जलाल को सालाना अपनी सिक्योरिटी के लिए सालाना तकरीबन 90 लाख रुपए देती हैं|

अनुष्का शर्मा का बॉडीगार्ड प्रकाश सिंह

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी होने के साथ-साथ बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के बॉडीगार्ड का नाम प्रकाश सिंह है| प्रकाश सिंह की बात करें तो अनुष्का इन्हें अपनी सिक्यूरिटी के लिए साल के तकरीबन 1.2 करोड़ रुपए देती हैं| साथ ही हम आपको बता दें अनुष्का और विराट अपने बॉडीगार्ड प्रकाश सिंह पर आंखें बंद कर कर यकीन करते हैं|

अक्षय कुमार का बॉडीगार्ड श्रेयस ठेले

लिस्ट का अगला नाम बॉलीवुड के खिलाड़ी भईया यानी अभिनेता अक्षय कुमार का जो बिना बॉडीगार्ड के भी अपनी सिक्योरिटी के लिए किसी पर निर्भर नहीं है| अक्षय कुमार की कहे तो यह खुद भी मार्शल आर्ट मैं माहिर है| हालांकि इसके बावजूद अपनी और फैमिली के सिक्योरिटी के लिए इन्होंने श्रेयष ठेले को 10 लाख प्रति माह सैलरी पर सिक्योरिटी के लिए रखा है|

आमिर खान का बॉडीगार्ड युवराज घोरपडे

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट अभिनेता आमिर खान ने अपनी सिक्योरिटी के लिए युवराज घोरपडे को बतौर बॉडीगार्ड रखा है| बता दें युवराज बीते तकरीबन 10 सालों से आमिर खान के लिए काम कर रहे हैं और सालाना युवराज को इस जॉब के लिए 2 करोड रुपए फीस मिलती है|

By Akash