बीते 60 के दशक से लेकर 90 के दशक तक, अपने बेहतरीन अभिनय और दमदार डायलॉग डिलीवरी से हिंदी फिल्म जगत पर राज करने वाले बॉलीवुड की बेहद जाने-माने और मशहूर अभिनेता प्रेम चोपड़ा इंडस्ट्री के एक ऐसे अभिनेता रहे हैं, जिन्होंने फिल्मों के साथ-साथ लाखों दर्शकों के दिलों में भी एक खूंखार विलेन के रूप में अपनी पहचान बनाई है, और उन्हें आज भी उनके नकारात्मक किरदारों के लिए जाना जाता है|

अगर आज की कहे तो प्रेम चोपड़ा की उम्र 40 साल हो चुकी है और खुद ही उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह एक ऐसे विलन हैं जिन्हें देखकर लोग अपनी पत्नियां छुपा लेते हैं| उन्होंने आगे बताया कि जब उनके पास किसी काम के सिलसिले में भी बात किया करते थे तो लोगों को लगता था कि जैसे वह फिल्मों में दिखाए जाते हैं, वह असल जिंदगी में भी वैसे ही हैं| प्रेम चोपड़ा के लिए यह एक गर्व की बात थी क्योंकि इससे उन्हें ऐसा महसूस होता था, कि वह अपना काम अच्छे से कर रहे हैं|

पिता बनना चाहते थे डॉक्टर

अविभाजित भारत के लाहौर में जन्मे प्रेम चोपड़ा का परिवार विभाजन के बाद शिमला में आ गया और प्रेम चोपड़ा का बचपन वहीं पर गुजरा था| उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई पूरी की थी और अपने शुरुआती दिनों में भी वह नाटकों में हिस्सा लिया करते थे| दरअसल प्रेम चोपड़ा के पिता हमेशा से ही उन्हें डॉ बनाना चाहते थे, लेकिन अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद कटिंग की दुनिया में अपना कैरियर बनाने का सपना लेकर वह मुंबई आ गए|

राजकपूर की पत्नी कृष्णा की बहन उमा से की शादी

असल जिंदगी की बात करें तो, प्रेम चोपड़ा ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राज कपूर की पत्नी कृष्णा की बहन उमा के साथ शादी रचाई थी| शादी से प्रेम चोपड़ा कुल 3 बेटियों के पिता बने थे, जिनके नाम रकिता, पुनीता और प्रेरणा है और इनकी तीनों बेटियों की शादी भी हो चुकी है|

इनकी सबसे बड़ी बेटी रखिता की शादी राहुल नंदा के साथ हुई है जो कि एक स्क्रीन राइटर और पब्लिसिटी डिज़ाइनर है| उनके साथ अगर बेटी पुनीता की बात करें तो, उनकी शादी फेमस सिंगर और टीवी एक्टर विकास भल्ला के साथ हुई है| और इनकी सबसे छोटी बेटी प्रेरणा की शादी बॉलीवुड अभिनेता शर्मन जोशी के साथ हुई है|

हीरो बनना चाहते थे प्रेम चोपड़ा

अपने इंटरव्यू के दौरान प्रेम चोपड़ा ने इस बात का भी जिक्र किया था कि अन्य अभिनेताओं की तरह अपने कैरियर के शुरुआती दिनों में वह भी एक हीरो बनना चाहते थे| अपने एक्टिंग करियर के शुरुआती दिनों में, उन्होंने कुछ पंजाबी फिल्मों में एक अभिनेता के रूप में काम किया था|

विलेन बनकर मिली गजब की सफलता

लेकिन बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद एक हीरो या फिर साइड एक्टर के रूप में नजर आने के बाद भी उनकी फिल्में फ्लॉप ही जा रही थी| ऐसे में उन्हें नकारात्मक भूमिकाओं को निभाने के ऑफर आए जिन्हें उन्होंने स्वीकार कर लिया और दिलचस्प बात यह रही कि इन नेगेटिव रोल्स में नजर आने के बाद प्रेम चोपड़ा बॉलीवुड के एक लीजेंडरी विलेन बन गए और एक विलेन के रूप में ही गजब की लोकप्रियता भी हासिल की|

By Akash