हमारे बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी फिल्मे बनी है जिन्होंने इतिहास रचा है और उन्ही फिल्मो में से एक है शोले जो की साल 1975 में रिलीज़ हुई थी और ये फिल्म देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पसंद की गयी थी और इस फिल्म के सभी किरदार काफी ज्यादा मशहूर हुए थे और आज भी लोग इस फिल्म को बेहद पसंद करते है और आज हम आपको शोले फिल्म में मौसी का किरदार निभाने वाली अदाकारा लीला मिश्रा जिन्होंने फिल्म में हेमा मालिनी की मौसी का शानदार किरदार निभाकर लोगो के दिलों में एक यादगार छाप छोड़ गयी है और आज हम आपको इन्ही के बारे में कुछ दिलचस्प बाते बताने जा रहे है तो आइये जानते है |
बता फिल्म शोले साल 1975 में रिलीज़ हुई थी और रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी ये ये बॉक्स ऑफिस पर सुपरडुपर हिट साबित हुई थी और इस फिल्म की कहानी और कई सारे डायलाग आज भी लोगों को याद है और ये फिल्म काफी ज्यादा लोकप्रिय हुई थी |बता दे इस फिल्म में नजर आने वाले सभी किरदार अमर हो गये है और फिल्म का हर एक किरदार काफी ज्यादा मशहूर हुआ था और वही इस फिल्म में हेमा मालिनी की मौसी के किरदार में नजर आने वाली लीला मिश्रा के एक्टिंग की भी खूब सराहना हुई थी और उनके डायलाग बोलने का तरीका ,उनके गुस्से का स्टाइल और उनका फ़िक्र करने का तरीका ये सारी चीजे दर्शकों को बेहद ही पसंद आई थी |
बता दे बॉलीवुड एक्ट्रेस लीला मिश्रा ने बॉलीवुड की काफी सारी सुपरहिट फिल्मो में काम किया है और वे ज्यादातर फिल्मो में माँ ,चाची,मासी ,और नानी के ही किरदार में नजर आई है और फिल्म नानी माँ के लिए इन्हें 73 साल की उम्र में बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से बिह सम्मानित किया गया था और वही लीला मिश्रा 17 जनवरी 1988 को 80 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गयी थी पर उनकी यादे आज भी लोगो के दिलों दिमाग में जिन्दा है |लीला मिश्रा बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक थी जो की अपने शानदार अभिनय से हर किसी के दिल में अपनी एक खास जगह बनाई थी और उनके इस दुनिया में न रहने के बाद भी उनका चेहरा लोगो के दिमाग में बसा हुआ है और लोग इन्हें बेहद पसंद करते थे |
आपको बता दे लीला मिश्रा ने अपने एक्टिंग करियर में करीब 200 से भी ज्यादा फिल्मो में काम किया है और इन्होने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 40 के दशक में ही कर दी थी |बता दे लीला की शादी मात्र 12 साल की उम्र में ही हो गयी थी और 17 साल की उम्र में ये दो बेटियों की माँ भी बन गयी थी |वही लीला के पति को एक्टिंग का बेहद शौक था और वो नाटकों में काम किया करते थे और उनके साथ लीला ने एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए उनके साथ अभिनय किया करती थी और उस दौर में महिला कलाकार बहुत कम मिला करती थी इस वजह से जहाँ उनके पति को अभिनय के लिए 150 रुपये महीने की सैलरी मिलती थी वही लीला को 500 मिलते थे |
वही लीला ने जब एक्टिंग जगत में कदम रखा था तब उन्होंने ये साफ साफ कह दिया था की वो किसी भी गैर मर्द के साथ टचिंग सीन नहीं करेंगी और इस वजह से फिल्मो में उन्हें एक्ट्रेस का रोल नहीं दिया जाता था और वे माँ के किरदार में नजर आती थी और इस तरह से लीला मिश्रा ने माँ ,चाची मासी का किरदार निभाकर इंडस्ट्री में अपनी एक लग पहचान बनाई और लीला अपने समय की सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक मानी जाती थी और काफी लोकप्रिय हुआ करती थी और आज वो इस दुनिया में नहीं ह है पर लोगो की यादों में अमर रहेंगी |