वैसे तो हमारे हिंदी फिल्म जगत में आए दिन नई फिल्में रिलीज होती रहती हैं| पर अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको बीते दशक के कुछ ऐसी बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अभी तक सबसे अधिक कमाई की है और इस लिस्ट में शामिल सभी फिल्में सुपरहिट साबित हुई हैं| साथ ही अपनी आज की इस पोस्ट में हम आपको इन फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और वर्ल्ड वाइड की गई कमाई से भी रूबरू कराने जा रहे हैं…

दंगल

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित बॉलीवुड फिल्म दंगल का है, जो 23 दिसंबर, 2016 को रिलीज हुई थी| इस फिल्म की बात करें तो, इसमें बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की रोल में नजर आए थे, जिन्होंने फिल्म में महावीर सिंह फोगाट के किरदार को निभाया था| इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 387 करोड रुपयों की कमाई की थी और इसके अलावा इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 2024 करोड़ रुपयों की कमाई की थी|

बाहुबली 2: द कॉन्क्लूज़न

28 अप्रैल, 2017 को रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म बाहुबली 2: द कॉन्क्लूज़न एसएस राजामौली के निर्देशन में बनाई गई थी, जिसमें अभिनय की दुनिया के कई एक से बढ़कर एक सितारे नजर आए थे| इनमें सुपरस्टार अभिनेता प्रभात से लेकर राना डग्गुबाती, राम्या कृष्णन और सत्यराज सहित अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया जैसी अभिनेत्रियां नजर आई थी| इस फिल्म की बात करें तो, इसमें तकरीबन 511 करोड़ों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था और वर्ल्ड वाइड इस फिल्म ने 1810 करोड़ रुपयों की कमाई की थी|

बजरंगी भाईजान

बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान की सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान 17 जुलाई, 2015 को रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन हिंदी फिल्म जगत के बेहतरीन डायरेक्टर कबीर खान द्वारा किया गया था| इस फिल्म में सलमान खान के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी नजर आई थी| बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने तकरीबन 320 करोड़ रुपयों की कमाई की थी, और इसके अलावा इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 967 करोड़ की कमाई की थी|

पीके

इस लिस्ट में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की एक और फिल्म का नाम शामिल है, जो 19 दिसंबर, 2014 को रिलीज हुई थी| यह फिल्म कोई और नहीं बल्कि पीके है, जिसमें अभिनेता आमिर खान के साथ संजय दत्त और बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा नजर आई थी| बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने तकरीबन 340 करोड़ का कलेक्शन किया था, और इसके अलावा इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 832 करोड रुपए की भारी कमाई की थी|

वॉर

फेमस डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फुल एक्शन फिल्म वार 2 अक्टूबर, 2019 को रिलीज हुई थी, जिसमें बॉलीवुड के दो बेहतरीन अभिनेता रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ नजर आए थे| इन सितारों के अलावा फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस वानी कपूर लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आई थी| इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 318 करोड़ रुपयों की कमाई की थी, और इसके अलावा इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 480 करोड रुपयों का कलेक्शन किया था|

By Anisha