हमारे बीच आज कई ऐसे बॉलीवुड अभिनेता मौजूद हैं एक्टिंग के साथ-साथ कई और फील्ड्स में भी काफी कामयाबी हासिल कर चुके हैं| ऐसे मैं अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको फिल्म जगत में कुछ ऐसे सितारों से मिलाने जा रहे हैं जो असल जिंदगी में प्लेन उड़ाना जानते हैं और इनमे से कुछ नें तो महज़ फिल्मों के लिए ही प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग ली थी…
सुशांत सिंह राजपूत
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आज भले ही हमारे बीच मौजूद नहीं है पर आज भी अपनी फिल्मों के रूप में सुशांत हम सभी के दिलों में जरूर मौजूद है| जानकारी के लिए बता दें सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के एक मल्टी टैलेंटेड अभिनेता थे जिन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था| साथ ही बताते चलें अपनी एक अपकमिंग फिल्म ‘ चंदा मामा दूर के’ के लिए इन्होंने प्लेन उड़ाना भी सीखा था|
शाहिद कपूर
लिस्ट में अगला नाम अभिनेता शाहिद कपूर का है जिन्हें अभी हाल ही में फिल्म कबीर सिंह में देखा गया था| शाहिद कपूर की बात करें तो अपनी एक फिल्म मौसम के लिए इन्होंने प्लेन उड़ाना सीखा था और इसके लिए इन्होंने फ्लाइंग क्लासेस भी ली थी| इसके अलावा अपने एक इंटरव्यू में शाहिद ने काफी कॉन्फिडेंस के साथ कहा था के वो अकेले भी प्लेन उड़ाने में सक्षम है|
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बारे में कम ही लोगों को यह बात पता है के अपने शुरुआती दिनों में अमिताभ बच्चन एक अभिनेता नहीं बनना चाहते थे बल्कि अमिताभ का सपना तो वायु सेना में शामिल होने का था| वहीँ अगर एक इंटरव्यू की बात करें तो अमिताभ बच्चन ने ऐसा खुलासा भी किया था के वो आपात स्थिति में भी प्लेन को ना केवल संभाल सकते हैं बल्कि सुरक्षित तरीके से उसे लैंड भी करा सकते हैं|
असीन
इटली में अपनी छुट्टियां मनाते हुए एक्ट्रेस असिन ने एक सी प्लेन को उड़ाते हुए अपनी कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी| हालाँकि इन्होने अभी तक इन्होने किसी एयरप्लेन को ट्राई नही किया है|
गुल पनाग
अपने दमदार अभिनय से लाखों दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस गुल पनाग अपने बचपन के दिनों में पायलट बनना चाहती थी और अपने सपने के लिए इन्होंने अपनी जिंदगी के कई साल ट्रेनिंग में बिताए हैं| एक्ट्रेस गुल पनाग एक पेशेवर पायलट है जिनके पास खुद का लाइसेंस भी मौजूद है|
विवेक ओबेरॉय
फिल्म कृष 3 में अपने सुपर विलेन के किरदार के लिए बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय नें प्लेन उड़ाने की भी ट्रेनिंग ली थी| और यहां पर दिलचस्प बात यह रही के विवेक ओबरॉय ने उस ट्रेनिंग के दौरान इतनी अच्छी तरीके से प्लेन उड़ाना सीख लिया के आने वाले वक्त में इन्हें निजी पायलट लाइसेंस भी मिलने वाला है|
अजित कुमार
अजीत कुमार बॉलीवुड के नहीं बल्कि साउथ सिनेमा के फेमस अभिनेता है जिन्हें अधिकतर थाना अजीत के नाम से जाना जाता है| अभिनेता की बात करें तो बचपन से इन्होंने पायलट बनने का सपना देखा था और असल में भी ये एक प्रशिक्षित पायलट है|