एक्टिंग की दुनिया से जुड़े सितारों की बात करें तो अपनी शारीरिक स्थिति और फिटनेस को मेन्टेन रखने के लिए काफी मेहनत करते है| पर आज की अपनी इस पोस्ट के जरिये हम आपको टीवी इंडस्ट्री और बॉलीवुड कुछ ऐसे सितारों से मिलाने जा रहे है जिन्होंने अपने शरीर की मोटापे की समस्या से उभरने के लिए सर्जरी का सहारा लिया था| पर इनमे कई नाम ऐसे रहे जिनकी सर्जरी असफल रही और इन्हें इन्ही असफल हुई सर्जरीज के चलते अपनी जान तक गवानी पड़ी…

मिष्टी मुखर्जी

कई बॉलीवुड फिल्मों और म्यूजिक वीडियोस में नजर आ चुकी एक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी को इंडस्ट्री में उनके लुक्स और शानदार डांस की वजह से काफी पॉपुलैरिटी मिली हुई है| हालाँकि बावजूद इसके इन्हें अभी तक कोई बड़ा प्रोजेक्ट हासिल नही हुआ है| मिष्टी की कहे तो एक वक्त रिपोर्ट्स में ऐसा सामने आया था के केटो आहार के कारण उसकी दोनों किडनी फेल हो गई थी जिस वजह से उनकी हालत काफी बिगड़ गयी थी|वहीं अगर इनके करियर पर नजर डालें तो हम आपको बता दें के रणवीर शौरी की फिल्म ‘लाइफ की तो लग गई’ के जरिये इन्होने साल 2012 में कदम रखा था|

आरती अग्रवाल

तेलुगु फिल्मों में नजर आने वाली बेहद मशहूर एक्ट्रेस आरती अग्रवाल नें 6 जून, 2015 को हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया| वहीँ अगर रिपोर्ट्स में सामने आई जानकारियों पर नजर डालें तो ऐसा बताया गया था के आरती मोटापे की बीमारी के साथ साथ फेफड़ों की बीमारी से भी पीड़ित थी और ऐसे में उन्होंने अपने बढ़ते मोटापे पर काबू पाने के लिए लिपोसक्शन सर्जरी करवाई थी| इस सर्जरी की वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कतें भी आने लगी थी जिसके बाद ये दुनिया से चल बसी| बताते चले के हैदराबाद के एक डॉक्टर ने इन्हें यह सर्जरी न कराने की भी सलाह दी थी|

राकेश दीवाना

अभिनेता राकेश दीवाना नें अपने फ़िल्मी करियर में बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया था जिनमे राउडी राठौर और डबल धमाल जैसी कुछ प्रमुख फिल्म शामिल रही| पर राकेश असल जिंदगी में एक चीज़ से काफी परेशान थे जो के इनकी मोटापे की समस्या थी| और ऐसे में अपनी इसी समस्या से निजात पाने के लिए इन्होने एक सर्जरी कराने का फैसला लिया था| पर राकेश की यह सर्जरी असफल रही और इसके महज़ 4 ही दिनों बाद राकेश हमेशा के लिए इस दुनिया से चले गये|

कवि कुमार आजाद

लिस्ट में अंतिम नाम कवि कुमार आजाद का है जिन्होंने एक सर्जरी के बाद अपना वजन पूरे 80 किलो कम कर लिया था| इनकी यह सर्जरी सफल जरूर हो गयी थी लेकिन इन्हें इसके साथ कई अन्य स्वास्थ्य से जुडी समस्याएं आने लगी थी| और इन्ही समस्याओं के साथ 9 जुलाई, 2018 को इन्हें दिल का दौरा पड़ा और ये दुनिया को अलविदा कह गये| वहीं अगर इनकी कुछ रिपोर्ट्स पर नजर डालें तो उनमे ऐसा सामने आया था के अत्यधिक शराब पीने के कारण ये अंदर से काफी बीमार हो गये थे और इन्हें सीने में दर्द की भी शिकायत थी| वहीं अगर इनके करियर की बात करें तो टीवी के बेहद मशहूर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में इन्हें डॉ हाथी के किरदार में भी देखा जा चूका है|

 

By Anisha