ग्लैमर वर्ल्ड की चकाचौंध भरी दुनिया में अपना करियर बनाने का सपना लेकर हजारों लाखों की संख्या में लोग सपनों के नगरिया मुंबई आते हैं हालांकि इनमें से बहुत कम ही ऐसे खुशकिस्मत लोग होते हैं जिनका कलाकार बनने का सपना पूरा हो पाता है और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब होते हैं| बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी इंडस्ट्री है जहां पर अपनी जगह बनाना बहुत मुश्किल होता है और वही जब कोई कलाकार आउटसाइडर हो फिर तो उसके लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने लिए जगह बना पाना और भी ज्यादा मुश्किल हो जाता है|

बॉलीवुड स्टार किड्स को तो फिल्मों में एंट्री करना आसान होता है परंतु इंडस्ट्री में अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर बिना किसी गॉडफादर के पहचान बना पाना बहुत मुश्किल होता है| वही देखा जाए तो पूरी इंडस्ट्री में केवल 10 परसेंट ही ऐसे कलाकार होंगे जिन्होंने अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है| वही इंडस्ट्री में स्टार किड्स को लेकर लोगों के मन में उतनी सहानुभूति नहीं होती जितना आउटसाइडर के लिए और इसी बात का फायदा उठाकर बॉलीवुड के कई अभिनेताओं ने खुद को आउटसाइडर बता कर लोगों की सहानुभूति ली और इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हुए|

हालांकि असल जिंदगी में इन सितारों का कनेक्शन इंडस्ट्री के बड़े-बड़े अभिनेताओं से है और नेपोटिज्म की वजह से ही फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने का अवसर मिला| आज के अपने इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उन्हीं अभिनेताओं के बारे में बताने जा रहे हैं को आउटसाइडर बताते हैं परंतु रियल लाइफ में इनका बॉलीवुड से अच्छा खासा कनेक्शन रहा है तो आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से सितारों का नाम शामिल है

1. रणवीर सिंह

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर सिंह का नाम इस लिस्ट में शामिल है जो कि अपने अभिनय के साथ-साथ अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस के लिए भी जाने जाते हैं| रणवीर सिंह ने अपने एक्टिंग करियर में पद्माव, बाजीराव मस्तानी और गली ब्वॉय जैसी सुपरहिट फिल्में देकर इंडस्ट्री में बेशुमार नाम और शोहरत कमाया है| वही रणबीर सिंह के बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं कि उनकी दादी का नाम चांद बर्क है जो की बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा रह चुकी है और रणबीर सिंह का बॉलीवुड से पुराना कनेक्शन है|

2. विक्की कौशल

बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल का नाम भी लिस्ट में शामिल है और इन्होने अपने जबरदस्त अभिनय से इंडस्ट्री में बेशुमार सफलता हांसिल की है| विकी कौशल के बारे में ज्यादातर लोगों को यही पता है कि वह एक आउटसाइडर है और उन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है परंतु आपकी जानकारी के लिए बता दें विकी कौशल का भी बॉलीवुड से काफी खास कनेक्शन रहा है| विकी कौशल के पिता बॉलीवुड के जाने-माने स्टंटमैन रह चुके हैं और इसी वजह से विक्की कौशल ने भी मनोरंजन की दुनिया में अपना करियर बनाने का फैसला किया था|

3. रोहित शेट्टी

बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म मेकर रोहित शेट्टी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और उन्होंने अपने करियर में अब तक कई सुपरहिट फिल्मों का निर्माण किया है| रोहित शेट्टी ने अभी हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान यह बताया था कि डायरेक्टर बनने के लिए उन्होंने बहुत संघर्ष किया है परंतु आपको बता दें रोहित शेट्टी के पिता एमबी शेट्टी 70 के दशक के एक सफल और मशहूर डायरेक्टर रह चुके हैं

 

By Anisha