हंसना हम सबके सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है और इसीलिए हमे हंसने मुस्कुराने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहिए और जब भी हम खुश रहते है तो इससे हमारे स्वास्थ और हमारी मानसिक सेहत भी एकदम दुरुस्त रहती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस पोस्ट में हम आपके कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ने के बाद यकीनन आपकी हंसी रुक नहीं पाएगी. तो देर किस बात की है चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

 

पति पेप्सी को सामने रख के उदास बैठा था…
पत्नी आयी और पेप्सी पी गयी और बोली आज आप उदास क्यू है?
पती :- आज तो दिन ही खराब है!
सुबह तुमसे झगडा हो गया , रास्ते में कार ख़राब हो गयी…
ऑफिस लेट पहुँचा! बॉस ने नोकरी से निकाल दिया..
अब सुसाइड करने के लिए पेप्सी में जहर मिलाया था..वो भी तुम पी गयी…

मरीज: उम्र लम्बी करने का कोई तरीका बताईये।
डॉक्टर: शादी कर लो।
मरीज: इससे उम्र लम्बी हो जायगी?
डॉक्टर: नही,पर दो फायदे जरुर होंगे… लम्बी जिन्दगी की चाहत खत्म हो जायेगी…
बची जिन्दगी लम्बी लगने लगेगी।

एक एयरलाइन ने एक योजना शुरू की आप टिकट खरीदें –
साथ में आपकी पत्नी का टिकट मुफ्त! इस योजना में भारी सफलता मिलने के बाद
कम्पनी ने सारी पत्नियों को फ़ोन कर के पूछा – यात्रा कैसी रही?
सभी का एक ही जवाब आया… कौन सी यात्रा?

पत्नी – अजी सुनते हो , तुमको ऑफिस की फ़िक्र है घर की कोई फ़िक्र ही नहीं
पति – क्या हुआ ?
पत्नी – लगता है हमारी बेटी ने बाहर किसी से सेटिंग कर ली है
पति – तुमको कैसे पता ?
पत्नी – आज कल मोबाइल रिचार्ज के पैसे ही नहीं माँगती है …. पति बेहोश

 

बीवी से परेशान पति एक दिन पंडितजी के पास पहुंचा
पति – “पंडितजी, एक बात बताइये ये जनम जनम का साथ वाली बात सच है क्या ?”
पंडितजी – “सौ फ़ीसदी सच !”
पति – “मतलब मुझे अगले जनम में भी यही पत्नी मिलेगी … ?”
पंडितजी – “बिलकुल !”
पति – “हे भगवान ! फिर तो ख़ुदकुशी करने से भी कोई फायदा नही … !!!”

 

बहुत बड़े बोर्ड पर सुंदर लड़की का मिक्सर के साथ फोटो था
और लिखा था — “एक्सचेंज ऑफर”
पति बहुत देर से वो बोर्ड गौर से देख रहा था ….
ये देख कर पत्नी बड़े ही “नम्रतापूर्वक” बोली– “घर चलिए …
ऑफर सिर्फ मिक्सर पर है … !!!

 

पत्नी: कोई नया शेर सुनाओ?
पति: संगमरमर से तराशा, खुदा ने तेरे बदन को..
पत्नी (ख़ुशी से): आगे?
पति: बाकी बचा पत्थर उसने तेरी अक्ल पे रख दिया।

“हमारे पास ऐसी चीज़ है जिसे पहन कर आप पूरी
दुनिया को देख सकते हैं पर कोई आपको नहीं देख सकता.
कीमत सिर्फ 10,000/- रुपये, होम डिलीवरी फ्री”
बिट्टू ने विज्ञापन पढ़ते ही 10,000/- रुपये भेज दिए.
कुछ दिन बाद पार्सल आया..
बिट्टू ने जल्दी-जल्दी पार्सल खोला तो अंदर से एक ‘बुर्का’ निकला

टीचर पप्पू से- टेक्नोलॉजी के आने से हमारी जिंदगी में मुश्किलें कम हुई है या बढ़ गयी हैं?
पप्पू ने फटाफट उत्तर दिया- टीचर जी, कम हुई हैं.
टीचर- वेरी गुड
क्लास को समझाओ कैसे?
पप्पू- पहले क्रीम-पाउडर लगाकर फोटो खिंचाते थे
और अब बस फोटो खिंचाकर ब्राइटनेस बढ़ा देते हैं.

By Akash