अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कुछ ऐसे अभिनेताओं और अभिनेत्रियों से मिलाने जा रहे हैं, जिन्होंने दूसरे धर्म के लाइफ पार्टनर के साथ शादी की है और आज अपने पार्टनर के साथ ये सितारे एक हैप्पी मैरिड लाइफ इंजॉय कर रहे हैं|

सूर्या और ज्योतिका

हमारी इस लिस्ट में शामिल सबसे पहला नाम साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता सूर्या का है, जिन्होंने बीते साल 2006 में ज्योतिका के साथ शादी रचाई थी और आज यह दोनों एक साथ तकरीबन 16 साल तक का सफर तय कर चुके हैं और कुल 2 बच्चों के पेरेंट्स भी हैं| हालांकि, ज्योतिका और सूर्या को इस रिश्ते के लिए अपने घरवालों को मनाने में काफी वक्त लगा, क्योंकि सूर्या एक तरफ जहां एक तमिल हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते थे, वहीं दूसरी तरफ ज्योतिका सदाना एक पंजाबी मुस्लिम परिवार की थी|

असिन थोट्टुमकल और राहुल शर्मा

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ आज कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी एक्ट्रेस असिन थोट्टुमकल ने बीते साल 2016 में राहुल शर्मा के साथ शादी रचाई थी, जो कि फेमस स्मार्टफोन कंपनी माइक्रोमैक्स के सीईओ के तौर पर अपनी पहचान रखते हैं| पर इस बात की जानकारी कम ही लोगों को है कि एक्ट्रेस असिन असल में जहां एक कैथोलिक क्रिश्चियन है, वहीं दूसरी तरफ राहुल एक हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते हैं| आपको बताते चलें, आने वाली 19 जनवरी की तारीख को ये दोनो अपनी शादी की 7वी सालगिरह भी सेलिब्रेट करने वाले हैं|

विजय और संगीता

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में गिने जाने वाले अभिनेता विजय भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जो अपनी ही एक फैन संगीता सोर्नलिंगम पर दिल हार बैठे थे और कुछ सालों तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट भी किया था, और फिर साल 1999 में दोनों ने शादी का फैसला लिया| हालांकि, विजय और संगीता को भी इस रिश्ते के लिए अपने परिवारों को मनाने में काफी वक्त लगा, क्योंकि विजय जहां एक क्रिश्चियन परिवार से ताल्लुक रखते थे, वहीं दूसरी तरफ संगीता एक हिंदू थी| जानकारी के लिए बता दें, अभिनेता विजय का पूरा नाम जोसेफ विजय चंद्रशेखर है|

अजित और शालिनी

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता अजीत भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने बीते साल 2000 में शालिनी के साथ शादी की थी और आज यह दोनों कुल 2 बच्चों के पैरट्स भी बन चुके हैं, जिनमें इनकी एक बेटी और एक बेटा शामिल हैं|| शालिनी की बात करें तो, उनका जन्म जन्म एक प्रोटेस्टेंट क्रिश्चियन फैमिली में हुआ था, जबकि अभिनेता अजीत एक हिंदू ब्राह्मण परिवार से आते हैं| ऐसे में शालिनी और अजीत को अपने इस रिश्ते के लिए परिवारों को मनाने में भी काफी वक्त लगा|

प्रियामणि और मुस्तफ़ा राज

इस लिस्ट में शामिल आखिरी नाम साउथ फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस प्रियामणि का है, जिन्होंने बीते साल 2017 में मुस्तफा राज के साथ शादी रचाई थी, जो कि टूर्नामेंट के इवेंट मैनेजर है| आपको बता दें, प्रियामणि और मुस्तफा राज की मुलाकात बेंगलुरु में एक आईपीएल मैच के दौरान हुई थी, इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को तकरीबन 5 सालों तक डेट भी किया| लेकिन, क्योंकि प्रियामणि एक हिंदू और मुस्तफा एक मुस्लिम परिवार से थे, इस वजह से शादी के लिए परिवारों की मंजूरी पाने में भी दोनों को कुछ वक्त लगा|

By Akash